Ind Vs Aus: इंदौर में सीरीज जीतने के लिए उतरेगी भारतीय टीम, घर बैठे आप लें लाइव रोमांच का मजा बिल्कुल फ्री में

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 28, 2023, 03:00 PM IST

Ind Vs Aus 3rd Test Free Live Streaming

Ind Vs Aus Free Live Streaming: इंदौर में भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. तीसरे टेस्ट के रोमांचक घमासान  का लुत्फ फ्री में ले सकते हैं.

डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus Test) टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा. टीम इंडिया अगर यह मैच जीतती है तो एक साथ दो काम पूरे हो पाएंगे. भारतीय टीम सीरीज तो जीत ही लेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लेगी. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया भी सीरीज में वापसी की पूरी कोशिश करोगी क्योंकि मेहमान टीम के लिए यह वापसी का आखिरी मौका है. अगर आप घर बैठे मुफ्त में मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो यहां सारी डिटेल मौजूद है. 

Ind Vs Aus Free Live Streaming
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर हिंदी और अंग्रेजी के साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच देख सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपके चैनल पैकेज में स्टार स्पोर्ट्स का होना जरूरी है. इसके अलावा अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर चाहें तो डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर भी मैच का प्रसारण देख सकते हैं. हालांकि इसके लिए सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. अगर आपके पास ये दोनों सुविधा नहीं है तब भी आप मैच देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा. हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ आप मैच देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में फिर मुंह की खाएगी ऑस्ट्रेलिया या करेगी पलटवार, जानें कैसी है पिच  

ऑस्ट्रेलिया के पास वापसी का आखिरी मौका 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार को इंदौर में शुरू होगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से होगा और टॉस आधा घंटा पहले होगा. भारत सीरीज में पहले ही 2-0 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी का आखिरी मौका है. तीसरे टेस्ट में पैट कमिंस की गैरमौजदूगी में स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका यह भी है कि डेविड वॉर्नर भी बचे हुए दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus 3rd Test: 315 रुपये में देख पाएंगे इंदौर टेस्ट का धूम-धड़ाका, फटाफट बुक कर लें अपनी टिकट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.