IND vs AUS: विराट ने फिर बताया क्यों हैं वो सदी के महान बल्लेबाज, राहुल से भी मिला साथ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 08, 2023, 09:34 PM IST

Virat Kohli KL Rahul

चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को विराट कोहली और केएल राहुल की साझेदारी ने उबारा.

डीएनए हिंदी: विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह क्यों मॉडर्न मास्टर हैं. चेपॉक में 200 रन का पीछा करते हुए 2 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के कहर का आलम यह था कि कोई भी भारतीय बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाया. यह भारत के वनडे इतिहास में पहली बार हुआ जब टॉप-4 के 3 बल्लेबाज '0' पर आउट हो गए. यहां से चेज मास्टर कोहली ने मोर्चा संभाला और रन बनाने का जिम्मा उठाया. दूसरे छोर से उन्हें केएल राहुल का भी बेहतरीन साथ मिला. दोनों सितारों ने संभलकर बल्लेबाजी की और मौका मिलने पर हाथ खोले.

यह भी पढ़ें: 10 के भीतर 3 विकेट गिर जाने के बाद भी नहीं हारेगी टीम इंडिया, 2 साल से तैयार था रोहित शर्मा का प्लान

फिर साबित किया बादशाहत

विराट कोहली हमेशा बड़े मैच के खिलाड़ी माने जाते हैं. जब टीम को उनकी सबसे जरूरत होती है, तब वह परफॉर्म करके दिखाते हैं. कोहली को बड़ा मंच पसंद है. कई मौकों पर उन्होंने टीम की नैया पार लगाई है. टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद आज फिर से कमाल की जरूरत थी. उन्होंने शुरू में अपना समय लिया और एक बार जमने के बाद विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया. कमिंस को पुल करके उन्होंने 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. रन चेज में अद्भुत रिकॉर्ड रखने वाले कोहली ने राहुल के साथ शतकीय साझेदारी भी निभाई.

कोहली-राहुल के बीच जबरदस्त साझेदारी 

मुश्किल में फंसी भारतीय पारी को उबारने में कोहली को राहुल के रूप में बेहतरीन साथी मिला. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के तेज और स्पिन गेंदबाजों को बखूबी खेला और शतकीय साझेदारी निभाई. इस दौरान केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया.

जीवनदान देकर भूल कर बैठे कंगारू

आठवें ओवर की तीसरी गेंद. हेजलवुड ने कंधे पर जोर देते हुए पटकी हुई की. कोहली उसे पुल करने गए, लेकिन केवल स्लाइस कर पाए. गेंद स्क्वेयरलेग की ओर खड़ी हो गई. कैच के लिए मिचेल मार्श और विकेटकीपर ऐलेक्स कैरी दौड़े. मिचेल मार्श पहले पहुंचे और स्लाइड करते हुए कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ के बीच से निकल गई. विराट कोहली ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई मौका नहीं दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

cricket world cup 2023 वर्ल्डकप 2023 IND vs AUS virat kohli KL rahul