Ind Vs Aus Test: ऑस्ट्रेलिया की तार-तार हुई इज्जत बचाने के लिए आगे आया यह दिग्गज, अब यूं करेगा टीम की मदद 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 21, 2023, 04:27 PM IST

Ind Vs Aus 3RD Test

Matthew Hayden Will Help Australia Team: ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैटिंग लाइनअप की मौजूदा सीरीज में काफी दुर्गति हुई है. पूर्व क्रिकेटर ने मदद की पेशकश की.

डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test) में टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त ले ली है. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी के सामने कंगारुओं की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल हो गई है. अब पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने कमेंट्री छोड़ अपनी टीम की मदद का फैसला किया है. हेडन इस दौरे पर कमेंट्री के लिए आए हैं लेकिन उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हो और उनसे कहा जाता है तो वह मौजूदा टीम के साथ ट्रेनिंग और समय बिताने के लिए तैयार हैं. 

भारतीय स्पिनर्स को खेलने की तकनीक सिखाएंगे मैथ्यू हेडन 
मैथ्यू हेडन ने सीरीज के प्रसारणकर्ता चैनल से बातचीत में कहा कि मैं हमेशा अपनी टीम के लिए तैयार रहा हूं. अगर मौजूदा टीम भी चाहती है तो मैं उनके साथ ट्रेनिंग में वक्त बिताने और स्पिन को खेलने के अनुभव साझा करने के लिए तैयार हूं. मुझे इसके लिए कोई मेहनताना भी नहीं चाहिए. बता दें कि अश्विन और जडेजा के सामने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज (Ind Vs Aus Test) पूरी तरह से फेल हो गए हैं. 4 पारियों की 40 विकेट में से 32 जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने लिया है. 

यह भी पढ़ें: केएल राहुल ही नहीं विराट कोहली और स्टीव स्मिथ भी दे रहे टेंशन, चौंकिए नहीं आंकड़े देखिए

भारत दौरे पर हेडन का रिकॉर्ड रहा है शानदार 
बता दें कि 51 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बहुत शानदार रहा है. स्टीव वॉ के नेतृत्व में 2001 के एतिहासिक दौरे पर 110 की औसत से रन बनाए थे और 2004 में सीरीज जीतने वाली एडम गिलक्रिस्ट के नेतृत्व वाली टीम का भी हिस्सा थे. पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने मौजूदा टीम प्रबंधन को सलाह दी है कि उन्हें मैथ्यू हेडन की विशेषज्ञता का लाभ उठाना चाहिए. हेडन ने कहा कि  मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछली पीढ़ी के खिलाड़ियों के कोचिंग अनुभव का लाभ लेना चाहिए. इससे बहुत सकारात्मक माहौल बनता है. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: तीसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने मान ली हार, आधी टीम तो घर भी लौट गई 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

IND vs AUS Test Series 2023 IND vs AUS Test 2023 australia cricket latest cricket news