IND vs AUS Final: फाइनल से पहले पिच को लेकर शुरू हुई किच-किच, मिचेल स्टार्क ने खड़ा किया बवाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 17, 2023, 04:00 PM IST

Mitchell Starc on World Cup Final Pitch

Ahmedabad Pitch: अहमदाबाद में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप 2023 का फाइनल खेला जाएगा. सेमीफाइनल की तरह इस खिताबी मुकाबले में भी पिच को लेकर किच-किच शुरू हो गई है.

डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्डकप 2023 के पहले सेमीफाइनल में पिच को लेकर जमकर बवाल हुआ था. बीसीसीआई पर आरोप लगे कि मैच शुरू होने से कुछ ही देर पहले पिच बदला गया. यह मुकाबला इस्तेमाल की गई पिच पर खेला गया था. टीम इंडिया ने हाई स्कोरिंग मैच में कीवियों को पटखनी देकर फाइनल में जगह पक्की की. ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल भी इस्तेमाल की गई पिच पर हुआ. कांटे की टक्कर में कंगारूओं ने प्रोटियाज टीम को मात देकर 19 नवंबर को होने वाले महामुकाबले के लिए टिकट कटाया. मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फाइनल के लिए अहमदाबाद की पिच पर बवाल खड़ा कर दिया है.

यह भी पढ़ें: फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, कप्तान हुआ टीम से बाहर

पिच पर क्या बोले स्टार्क

ईडन गार्डंस में साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 213 रन के टारगेट को हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया के पसीने छूट गए थे. टीम जब लक्ष्य से 39 रन दूर थी तब उनके सभी प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. अफ्रीकी स्पिनर्स की गेंदें ऑस्ट्रेलियाई को बल्लेबाजों को लगातार परेशान कर रही थी. गिरते-पड़ते किसी तरह कंगारू टीम मैच जीतने में सफल रही. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब स्टार्क से पूछा गया कि क्या उनकी टीम फाइनल में भारतीय स्पिनर्स को लेकर चिंतित है? इस पर स्टार्क ने कहा, "कल जब हम अहमदाबाद पहुंचेंगे तो पता चल जाएगा कि मैच फ्रेश पिच पर खेला जाएगा या इस्तेमाल की गई पिच पर." उनके इस बयान के बाद पिच लेकर फिर से बहस छिड़ गई है.

पिच को लेकर आईसीसी का क्या है नियम

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में पिच बदलने पर जमकर विवाद हुआ. खासकर विदेशी मिडिया खूब बवाल काटा. हालांकि आईसीसी ने ऐसा कोई नियम नहीं बनाया है कि वर्ल्डकप के नॉक आउट्स मुकाबले फ्रेश पिच पर ही हों. ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्डकप के दोनों सेमीफाइनल इस्तेमाल की गई पिच पर ही खेला गया था. उस समय किसी ने भी पिच को लेकर सवाल खड़ा नहीं किया था.  

भारत में होने वाले हर मैच में पिच को लेकर होता रहा है विवाद

वर्ल्डकप से पहले भी भारतीय पिचों को लेकर विवाद होता रहा है. जब भी भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें आती हैं, तब वहां के मीडिया की नजरें अपनी टीम के प्रदर्शन पर कम, पिच पर ज्यादा रहती है. खासकर टेस्ट मैचों के दौरान स्पिनर्स को मदद करने वाली पिचों पर वे सवाल उठाते रहते हैं. वानखेड़े में सेमीफाइनल मैच से पहले विदेशी मीडिया ने एजेंडा चलाया कि स्पिनरों की मदद के लिए पिच बदला गया है. जबकि मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा और तेज गेंदबाजों ने अधिक विकेट लिए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.