डीएनए हिंदी: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar trophy) के शुरू होने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ वीडियो डाले थे, जिसमें वह बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे. उस बल्लेबाजी की झलक उन्होंने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाए और अब तक मैच में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले टॉड मर्फी को शानदार दो छक्के जड़ वाहवाही बटोरी. जब उन्होंने अपनी पारी की तीसरा छक्का लगाया तो कमेंट्री में बैठे इरफान पठान ने एक सवाल छेड़ दिया और पूछा की शमी ने किस महान बल्लेबाज को छक्का मारने के मामले में पीछे छोड़ा है.
IND vs AUS: 'मै खुद को फांसी पर लटका देता', कोहली के आउट होने के तरीके पर भड़के पूर्व ऑस्ट्रेलियन दिग्गज
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 25 छक्के जड़े हैं जबकि इरफान पठान ने सिर्फ 18 छक्के लगाए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट में कमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान को अपने लगाए गए टेस्ट छक्कों की याद आई और उन्होंने ये सवाल क्रिकेट फैंस से पूछा लेकिन जवाब देखकर पठान भी दंग रहे गए. शमी ने सिर्फ इरफान पठान से ही नहीं बल्कि राहुल द्रविड और चेतेश्वर पुजारा से भी टेस्ट क्रिकेट में अधिक छक्के लगाए हैं. पुजारा ने टेस्ट में 15 और द्रविड़ ने टेस्ट में 21 छक्के लगाए हैं.
द्रविड़ और पुजारा को छोड़ा पीछे
भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के वीरेंद्र सहवाग ने लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के बेन स्टोक्स के नाम दर्ज है जिन्होंने 89 मैचों में 107 छक्के लगाए हैं. सहवाग ने 104 मैचों में 91 छक्के लगाए थे. मोहम्मद शमी ने शनिवार को नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन तीन छक्के लगाकर राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.