भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कई नए खिलाड़ियों चुना गया है, जिसमें एक नीतीश कुमार रेड्डी को भी चुना गया है. नितीश कुमार को हार्दिक पांड्या का बैकअप माना जाने लगा है. लेकिन पूर्व भारतीय सीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने चेतावनी दे दी है और बताया है कि वो हार्दिक पांड्या बिल्कुल भी नहीं हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
पूर्व भारतीय चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा, "मुझे लगता है कि रेड्डी को काफी पहले सिलेक्ट कर लिया गया है. उन्हें उसकी बल्लेबाजी पर यकीन है और साथ ही वो 8-10 ओवर कर सकता है. जैसे हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते थे. लेकिन वो हार्दिक नहीं है, जो 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करें. नीतीश कुमार 125-130 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं. मैं नीतीश के रेड बॉल क्रिकेट के अनुभव को लेकर काफी चिंतित हूं. क्योंकि उन्होंने ये फॉर्मेट ज्यादा नहीं खेला है."
ऐसा है नीतीश कुमार रेड्डी का करियर
नीतीश कुमार रेड्डी ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 708 रन और 55 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा दो बार पंजा भी खोला है. उसके बाद नीतीश ने आईपीएल खेला, जहां उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी की नजरे अपनी ओर कर ली. उसके बाद नीतीश का सिलेक्शन बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में हुआ. नीतीश ने इस मौके का अच्छी तरह से फायदा उठाया और 34 गेंदों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 74 रनों की पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका! इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.