Sara और Sara के अलावा अब तीसरी लड़की की एंट्री, Shubman Gill के लिए नागपुर में लगवाए ‘इधर तो देख लो’ पोस्टर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 04, 2023, 03:07 PM IST

ind vs aus nagpur test shubman idhar toh dekh lo datting site tinder app requsting shubman gill to response

IND vs AUS Test Series 2023: अहमदाबाद में एक लड़की के टिंडर मैच प्लेकार्ड के बाद नागपुर के हर गली और चौराहे पर टिंडर ने होर्डिंग्स लगा दी हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का टी20 और वनडे में शानदार फॉर्म जारी है. इस फॉर्म में टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की सबसे अहम भूमिका रही है. इंदौर से लेकर नागपुर तक गिल का नाम गुंजता रहा है. और अब नागपुर के हर सड़क चौराहे पर भी गिल नजर आने लगे हैं. दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नागुपर में खेला जाएगा. नागपुर के हर सड़क और चौराहे पर गिल के पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है, "शुभमन इधर तो देख." 

BBL 12 Final: जो समझेगा पिच का मिजाज, वही जीतेगा पर्थ, कुछ ही देर में शुरू होगा बिग बैश लीग का फाइनल

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में गिल ने 126 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी की बदौलत भारत ने अपनी टी20 की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच के खत्म होने के बाद मैदान पर एक लकड़ी ने शुभमन गिल के साथ टिंडर मैच कराने का प्वेकार्ड दिखाया. लेकिन अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भरे मैदान में लड़की का दिल तोड़ दिया. हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच शुभमन गिल ने उस लड़की की ओर न ही ध्यान दिया और न ही कोई प्रतिक्रिया दी. जिसके बाद से टिंडर गिल को हर गली में ढूंढ रहा है.  

तीसरे टी20 मुकाबले में स्टेडियम में मौजूद एक लड़की ने हाथ में प्लेकार्ड लिया हुआ था जिसपर लिखा था, ‘टिंडर, शुभमन से मैच करवा दो’. आपको बता दें कि टिंडर एक डेटिंग ऐप है जहां पर लोग एक-दूसरे से मिलते हैं, दोस्ती करत हैं. लड़की गिल की टिंडर मैच बनना चाहती थी. ये वाकया मुकाबले के बाद का है जब गिल को प्येलर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के लिए बुलाया गया तो लकड़ी ने खड़े होकर गिल की ओर अपना प्लेकार्ड दिखाया. अब उस लकड़ी की फोटो के साथ टिंडर ने नागपुर के हर गली और चौराहे पर गिल का ध्यान आकर्षित करने के लिए होर्डिंग्स लगा दी हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.