IND vs AUS: पूरी टीम को अकेला उड़ा ले गया Nathan Lyon का तूफान, दाएं बाएं घुमाकर गेंद कर दिया सभी को आउट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 02, 2023, 05:41 PM IST

ind vs aus nathan lyon took 8 wickets against india vs australia indore test highlights bgt 2023

Border Gavaskar Trophy 2023: नाथन लायन की फिरकी के सामने भारतीय बल्लेबाजों घुटने टेक दिए. उन्होंने अभी तक कुल 8 विकेट चटकाए हैं.

डीएनए हिंदी: इंदौर टेस्ट (Indore Test) की दूसरी पारी में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पहली पारी की तूलना में बेहतर प्रदर्शन किया. हालांकि दूसरी पारी में भी टीम 200 के आंकड़े को भी नहीं छू सकी. दूसरी पारी में भारतीय टीम 163 रन पर ऑलआउट हो गई. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इस मैच में अकेले संघर्ष किया लेकिन उन्हें आखिरी में उस गेंदबाज ने पवेलियन की राह दिखाई, जिसने अकेले भारतीय टीम को आउट कर दिया है. नाथन लायन (Nathan Lyon) ने शानदार गेंदबाजी की और 8 विकेट चटकाए. कुह्नेमन और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने एक-एक विकेट झटका. 

ये भी पढ़ें: केमार रोच की रफ्तार के सामने साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, 116 रन पर पूरी टीम हुई ढेर

दूसरे दिन लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 196 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद थे. दूसरे दिन 156 रन से आगे खेलते हुए पिटर हैंड्सकंब और कैमरून ग्रीन ने अच्छी शुरुआत दी. ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बड़ी लीड हासिल कर लेगी लेकिन अश्विन की फिरकी और उमेश यादव की रफ्तार के सामने कंगारू टेल एंडर्स ने घुटने टेक दिया और पूरी टीम 200 के आंकड़े को भी नहीं छू सकी. उमेश यादव  और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट हासिल किए तो रवींद्र जडेजा ने 4 विकट चटकाए. 

लायन ने चटकाए 11 विकेट

भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए तो रोहित भी 12 रन बनाकर चलते बने. चेतेश्वर पुजारा ने एक छोर संभाल कर रखा तो दूसरे ओर से विकटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा. विराट कोहली 13 और रवींद्र जडेजा 7 रन बनाकर आउट हुए तो श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 27 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए. इसके बाद अश्विन ने 16 और अक्षर ने 15 रन बनाए. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन की जरूरत है और एक और टेस्ट तीसरे दिन में खत्म होने के लिए तैयार है.  नाथन लायन ने दूसरी पारी में 8 और पूरे मैच में 11 विकेट चटकाए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND vs AUS Indore Test BGT 2023 Nathan Lyon axar patel cheteshwar pujara