IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल, टीम की बढ़ीं मुश्किलें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 04, 2023, 05:13 PM IST

ind vs aus odi series 2023 australian star allrounder glenn maxwell got injured likely to miss odi series 

IND vs AUS ODI Series 2023: 22 सितंबर से 27 सितंबर के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

डीएनए हिंदी: आस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल वनडे वर्ल्डकप से पहले सतर्कता बरतते हुए इस महीने के अंत में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से हट सकते हैं. मैक्सवेल को पिछले साल बाएं घुटने में चोट लगी थी और वह इससे उबर चुके हैं. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उन्हें घुटने में दर्द महसूस हो रहा था. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने मैक्सवेल के हवाले से लिखा, ‘‘मैं भारत के खिलाफ सीरीज के कुछ मैचों में खेलना चाहता हूं. लेकिन मुझ पर इसे लेकर कोई दबाव नहीं है.’’ आस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्डकप से पहले तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत आएगी. जिसकी शुरुआत 22 सितंबर को मोहाली से होगी. 

ये भी पढ़ें: ‘दोस्ती बाहर रखो’ गुस्साए गंभीर ने बताया पाकिस्तानियों के साथ करना चाहिए कैसा बर्ताव

उन्होंने कहा, ‘‘चयनकर्ता और स्टाफ मेरा काफी सहयोग कर रहे हैं. वे मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहते कि मैं किसी तरह की तारीख निर्धारित करूं क्योंकि वे जानते हैं कि विश्व कप से पहले उनके पास थोड़ा अतिरिक्त समय है.’’ मैक्सवेल ने कहा, ‘‘इसलिये जल्दबाजी करने के बजाय मैं खुद को अतिरिक्त समय देना चाहता हूं ताकि सुनिश्चित कर सकूं कि हम पूरे टूर्नामेंट में खेल सकें.’’ सभी टीमों को विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम पांच सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सौंपनी है जबकि 27 सितंबर तक बदलाव किये जा सकते हैं. 

पिछले साल दोस्ट की पार्टी में हुए थे चोटिल

पिछले साल नवंबर में जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई दुर्घटना में उनके बायें पैर में फ्रेक्चर हो गया था और अब उनके पैर में प्लेट डली हुई है. घुटने में दर्द के कारण टीम के पहले ट्रेनिंग सत्र के बाद ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश रवाना होना पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं दक्षिण अफ्रीका गया तो मुझे नहीं पता था कि इसमें दर्द होगा. मैं जब उस दिन ट्रेनिंग के लिए गया था तो भी ठीक था. लेकिन फिर मेरे घुटने में सूजन और दर्द होने लगा. उम्मीद करता हूं कि मैं वैसे ही ठीक हो जाऊं जैसा में दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले था."

भारत के पास वर्ल्डकप से पहले आखिरी सीरीज

वनडे वर्ल्डकप 2023 से पहले भारतीय टीम के पास आखिरी तीन मैच हैं, जहां वह अपनी बेस्ट 11 को परख सकती है. टीम इंडिया के संभावित 11 में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अभी तक ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. रोहित शर्मा की टीम बड़ी टीमों के सामने ओपनिंग से समस्या से भी जूझ रही है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND vs AUS IND vs AUS ODI 2023 glenn maxwell rohit sharma ODI World Cup 2023