IND vs AUS: टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया की होगी वनडे में अग्नीपरीक्षा, आखिरी दौरे पर कंगारुओं को मिली थी शिकस्त

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 15, 2023, 08:47 AM IST

ind vs aus odi series 2023 full schedule india vs australia head to head in odi rohit sharma steve smith

India vs Australia ODI 2023: भारत दौरे पर आखिरी बार वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2020-21 में आई थी जब उन्हें 2-1 से शिकस्त मिली थी.

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series 2023) की शुरुआत होने जा रही है. पहला मुकाबला (IND vs AUS 1st ODI) 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम का कमान स्टीव स्मिथ (Steve Steve) संभालेंगे तो भारत को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लीड करेंगे. हालांकि रोहित शर्मा पहले वनडे मुकाबले में नहीं खेलेंगे. ऐसे में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने वाली भारतीय टीम अब वनडे में कंगारुओं की परीक्षा लेगी. आखिरी बार जब कंगारू टीम भारत दौरे पर आई थी तब उन्हें 2-1 से सीरीज गंवानी पड़ी थी. ये सीरीज दोनों टीमों के लिए इस साल होने वाले वनडे वर्ल्डकप की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है. 

ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने खेली तूफानी पारी, गुजरात को हराकर प्लेऑफ्स में पहुंची मुंबई इंडियंस

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, तो दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 19 मार्च को जबकि सीरीज का आखिरी मैच चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 143 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें कंगारुओं का पलड़ा भारी है. ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जीते हैं तो भारत को 53 में जीत मिली है. भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैच जीते हैं औरक 14 गंवाएं हैं. न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमें 22 बार आमने-सामने हुई हैं जिसमें 10 मैच भारत ने जीते हैं और 12 बार कंगारुओं ने जीत हासिल की है. 

IND vs AUS ODI 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल.

IND vs AUS ODI 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल,जेय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जैम्पा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND vs AUS IND vs AUS ODI rohit sharma virat kohli suryakumar yadav Steve Smith