डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की मां मारिया कमिंस का लंबी बीमारी से जूझने के बाद गुरुवार को निधन हो गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट (IND vs AUS 4th Test) के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने शुक्रवार सुबह एक ट्वीट के जरिए इस खबर की पुष्टि की. सीए ने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस और उनके परिवार के लिए "सम्मान के तौर पर चौथे टेस्ट के दूसरे दिन खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे.
ये भी पढ़ें: PSL 2023: कमेंटेटर ने हसन अली की वाइफ के लिए कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. पहले दो टेस्ट के बाद ही पैट कमिंस की मां की तबियत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसकी वजह से वह आखिरी दो टेस्ट छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट कर लिखा, "हम मारिया कमिंस के निधन से बहुत दुखी हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से हम पैट कमिंस परिवार और उनके दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम आज सम्मान के तौर पर काली पट्टी बांधेगी."
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इससे पहले भारतीय टीम ने दो टेस्ट में जीत दर्ज की है तो तीसरे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी. आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही जगह बना ली है और भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक जीत की तलास है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.