डीएनए हिंदी: नागपुर टेस्ट में (INd Vs Aus Test) मिली हार को ऑस्ट्रेलिया अब तक पचा नहीं पाया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दूसरे टेस्ट में भी हार का डर सताने लगा है. दिल्ली टेस्ट में पिच को लेकर बवाल शुरू हो गया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का हाल जानने के लिए मंगलवार को मेहमान टीम के कुछ खिलाड़ी पहुंचे थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में दुष्प्रचार किया जा रहा है कि भारत पिच की सही जानकारी छुपा रहा है.
नागपुर टेस्ट के बाद भी किया था बवाल
ऑस्ट्रेलिया के ‘द एज’ का दावा है कि दिल्ली के कोटला मैदान में क्यूरेटर्स ने कुछ ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को पिच की फोटो खींचने से रोका था. ऑस्ट्रेलिया की टीम और मैनेजमेंट ने पिच छुपाने का दावा किया है. नागपुर टेस्ट में भी पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम और कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने बवाल किया था. दिल्ली की पिच को लेकर जो जानकारी सामने आई है शायद उससे ऑस्ट्रेलिया की टीम डर गई है. अरुण जेटली स्टेडियम की पिच भी स्लो टर्नर है और यहां स्पिनर्स का बोलबाला हो सकता है. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की सारी रिपोर्ट सिरे से झूठ हैं क्योंकि पिच छुपाने जैसी बातों में कोई सच्चाई नहीं है.
यह भी पढें: चट्टान जैसी दृढ़ता दिखाने वाले पुजारा कभी बिल्कुल टूट गए थे, जानें कैसे निकले उस हादसे से
दिल्ली की पिच पर निकलेगा कंगारुओं का दम
ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में भारतीय टीम ने पारी और 134 रनों से हराया है. इस मैच में जीत के हीरो रवींद्र जडेजा और अश्विन रहे. दोनों की फिरकी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे. ऐसे हालात में दिल्ली की पिच भी स्लो टर्नर है और ऐसे में टीम इंडिया के मजबूत स्पिन आक्रमण को झेल पाना पैट कमिंस ब्रिगेड के लिए खासा मुश्किल होगा. दूसरा टेस्ट दिल्ली में शुक्रवार को सुबह 9 बजे से खेला जाएगा.
यह भी पढें: Ind Vs Aus: विराट कोहली ने कंगारुओं को सबक सिखाने के लिए की खास तैयारी, दूर की सबसे बड़ी कमजोरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.