डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus Test) दोनों ही टीमों के लिए तीसरे टेस्ट में जीत बहुत जरूरी है. टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह पक्की कर लेगी. दूसरी ओऱ ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज बचाने के लिए यह आखिरी मुकाबला है. इंदौर में होने वाले इस टेस्ट मैच से पहले पिच को लेकर जो जानकारी सामने आई है उससे टीम इंडिया को टेंशन हो सकती है. जानें कैसी है इंदौर की पिच.
लाल मिट्टी की पिच से टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन
इंदौर की पिच (Ind Vs Aus Test) को लेकर खबर आ रही है कि यह लाल मिट्टी की पिच है. यहां तेज गेंदबाजों को मदद रहेगी और ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन जैसे अच्छे विकल्प हैं. इंदौर की पिच को देखकर भारतीय टीम भी 3 फास्ट बॉलर्स के साथ उतरने का विकल्प रख सकती है. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ उमेश यादव और जयदेव उनादकट का विकल्प भी भारत के सामने है. हालांकि पिच पर खेल बढ़ने के बाद स्पिनर्स के लिए अनुकूल परिस्थितियां होंगी. इस मैदान पर रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है.
यह भी पढ़ें: Shardul Thakur के संगीत में श्रेयस अय्यर ने लूटी महफिल, वीडियो में देखें कैसे दूल्हा-दुल्हन को नचाया
इंदौर में शमी और उमेश यादव ने पिछली बार मचाया था कोहराम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में स्पिनर्स का बोलबाला रहा है लेकिन तीसरे टेस्ट में सूरत बदल सकती है. इंदौर में भारत ने आखिरी टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और तीन दन में ही मैच का नतीजा निकल आया था. उस मुकाबले में मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने मिलकर 14 विकेट निकाले थे. इस सीरीज के लिए उमेश यादव को टीम में चुना गया है तो हो सकता है कि उन्हें तीसरे टेस्ट में मौका मिले.
आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah की वापसी का इंतजार बढ़ता ही जा रहा, फिटनेस पर नए अपडेट से बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.