Ind Vs Aus 3rd Test: इंदौर की पिच पर हो गया है खेल, स्टीव स्मिथ की टीम के हौसले मैच से पहले ही पस्त 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 01, 2023, 06:55 AM IST

Ind Vs Aus 3RD Test Indore Pitch Report

Ind Vs Aus Indore Pitch: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच खेला जाएगा लेकिन उससे पहले ही एक बार फिर पिच को लेकर बवाल शुरू हो गया है.

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया इंदौर टेस्ट में जीत के इरादे से उतरेगी क्योंकि एक जीत के साथ टीम के दो काम पूरे होंगे. भारत सीरीज (Ind Vs Aus Test) पर कब्जा कर लेगा और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर लेगा. हालांकि तीसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले ही इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. जानें इंदौर में लाल मिट्टी की पिच तैयार की गई है या काली मिट्टी की. 

ऑस्ट्रेलिया की टेंशन पिच देखकर बढ़ी 
तीसरे टेस्ट (Ind Vs Aus 3RD Test) में दोनों टीमें लाल और काली मिट्टी से बनी पिच पर खेलेगी. अब तक ऐसी चर्चा थी कि इंदौर में लाल मिट्टी की पिच तैयार की गई है और पेसर्स को मदद होगी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिच की ऊपरी सतह लाल मिट्टी की है जबकि अंदर काली मिट्टी की पिच है. इससे मेहमान टीम को काफी परेशानी हो सकती है क्योंकि काली मिट्टी की पिच पर स्पिनर्स के लिए खासी मदद रहती है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 और WTC Final ही नहीं, जसप्रीत बुमराह इतने टाइम तक रहेंगे टीम इंडिया से दूर

फील्डर्स के लिहाज से अहम है यह पिच 
लाल मिट्टी की पिच पर गेंदबाजों को बाउंस मिलता है और बल्लेबाजों के कैच आउट होने की संभावना काफी होती है. ऐसे में स्लिप में खड़े फील्डर्स की मुस्तैदी किसी भी टीम के लिए जरूरी है. काली मिट्टी की पिच पर बल्लेबाजों को उछाल नहीं मिलेगी और कैच आउट होने की संभावना भी कम होगी. 

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ हासिल कर सकते हैं एक और बड़ी उपलब्धि, टूट जाएगा बॉर्डर और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.