Ind Vs Aus 1ST Test: नागपुर में फिरकी गेंदबाजों के सामने बल्लेबाज मांगेंगे पानी, पिच देख स्टीव स्मिथ की सिट्टी पिट्टी गुम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 08, 2023, 05:59 PM IST

Ind Vs Aus Nagpur Pitch

Nagpur Pitch Anaylisis: नागपुर में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा और पिच को लेकर अभी से बवाल शुरू है.

डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test) का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है. मैच से पहले भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने पिच का मुआयना किया था और उनकी नाराजगी के बाद नए सिरे से पिच तैयार की गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों ने भी पिच आकर देखी है और उन्हें भी इसे देखकर थोड़ी हैरानी रही है. हालांकि इतना तय है कि इस पिच पर स्पिनर्स की फिरकी में बल्लेबाज फंसते दिख सकते हैं. 

Ind Vs Aus Nagpur Pitch Report 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर की पिच पर खेला जाना है. पहले बताया जा रहा था कि घास वाली पिच से कोच राहुल द्रविड़ खुश नहीं थे. हालांकि अब जिस पिच पर खेल होना है उसके बारे में जानकारी आई है कि वीसीए स्टेडियम की यह पिच पूरी तरह से सूखी हुई है. यहां पर स्पिन गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है और दोनों ही टीमें स्पेशलिस्ट स्पिनर्स के साथ उतरेंगी. अब देखना यह है कि भारतीय टीम अपने चारों स्पिनर्स को उतारेगी या तीन स्पिनर्स के साथ जाएगी. स्टीव स्मिथ ने भी पिच देखने के बाद कहा है कि इसका एक हिस्सा पूरी तरह से शुष्क है और ऐसे में बाएं हाथ के स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें: WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का शेड्यूल हो गया है जारी, वेन्यू और तारीख पर से उठ गया पर्दा

स्पिनर्स के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने की प्रैक्टिस 
इस पिच पर फिरकी के प्रभाव को देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक कोच राहुल द्रविड़ ने युवा ओपनर शुभमन गिल से काफी चर्चा की और उन्हें स्वीप शॉट लगाने का अभ्यास कराया है. इसके अलावा भारतीय टीम ने कुल नौ स्पिनर्स के साथ प्रैक्टिस की जिसमें से चार सीरीज का हिस्सा हैं और पांच गेंदबाज भारत ए टीम के सदस्य हैं. टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने नेट्स पर ऑफ स्पिनर्स के खिलाफ देर तक अभ्यास किया है. 

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya के सूरमा ने लपका ऐसा जबरा कैच, वीडियो देख आप भी कहेंगे सुपरमैन से कम नहीं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.