Ind Vs Aus Test: कौन करेगा विकेटकीपिंग और कितने स्पिनर्स खेलेंगे, सारे सवालों के जवाब केएल राहुल से ही जानिए

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 07, 2023, 11:27 PM IST

KL Rahul On Ind Vs Aus 1ST Test Playing 11

KL Rahul On Nagpur Test Playing 11: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाना है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की तस्वीर साफ है.

डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus 1st Test) का पहला मुकाबला नागपुर नें 9 फरवरी से खेला जाना है. इस मैच से पहले टीम के प्लेइंग 11 को लेकर काफी अटकलें चल रही हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप-कप्तान केएल राहुल ने ज्यादातरसवालों के जवाब भी दे दिए हैं. राहुल ने इतना स्पष्ट कर दिया है कि स्पिनर्स की मददगार पिच पर तीन स्पिनर्स खेलेंगे. ओपनिंग जोड़ी कौन होगी और विकेटकीपिंग किसके जिम्मे होगा जैसे सारे सवालों के जवाब उन्होंने दे दिए हैं.  

कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से किसे मिलेगा मौका? 
केएल राहुल ने स्पष्ट कर दिया है कि टीम 3 स्पिनर्स (Ind Vs Aus Test) के साथ उतरेगी. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी क्योंकि नागपुर की यह पिच स्पिन ट्रैक है. टीम में चार स्पिनर्स हैं तो यह द्खना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ किसे मौका देते हैं. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का खेलना तय है क्योंकि दोनों ऑलराउंडर है. अक्षर पटेल भी ऑलराउंडर हैं और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी जरूरत पड़ने पर छोटी और उपयोगी पारियां खेल लेते हैं. अब देखना है कि इन दोनों में से किसे मौका मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोक गैरी बैलेंस ने बनाया इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे केएल राहुल? 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह टीम की जरूरत के मुताबिक किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं. उनके बयान से माना जा रहा है कि शुभमन गिल को ही ओपनिंग का मौका मिलेगा और अगर राहुल मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे तो वही विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी निभाएंगे. ऐसे में ईशान किशन को इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि प्लेइंग 11 में ऐसा भी हो सकता है कि टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ भी उतरे क्योंकि तीन ऑलराउंडर स्पिनर बैटिंग में भी गहराई लाते हैं. 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, इंस्टा स्टोरी पर क्रिकेटर ने लिखा दिल का हाल 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.