अश्विन ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर किया बड़ा खुलासा, जॉर्ज बेली ने पारी ब्रेक के दौरान कही थी बड़ी बात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 23, 2023, 04:53 PM IST

R Ashwin Rohit Sharma

भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन को जमकर सराहा. साथ ही उन्होंने बड़ा खुलासा किया है कि पारी ब्रेक दौरान ही पता चल गया था कि ट्रॉफी कौन सी टीम उठाने वाली है. 

डीएनए हिंदी: भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. भारत के वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा रहे अश्विन ने बताया है कि पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें पूरी तरह से चकमा दे दिया. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत बेहतरीन रणनीति की वजह से मिली. वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ एक मैच खेलने वाले अश्विन ने फाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली के साथ हुई बातचीत का भी खुलासा किया है कि क्यों ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: खत्म हो गई क्रिकेट के लिए दिलचस्पी? सूर्यकुमार यादव को बोलनी पड़ी ये बात

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की जमकर तारीफ की

अनुभवी स्पिनर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैन पर कहा, "पहले मैं साफ कर दूं कि ऑस्ट्रेलिया भाग्य के कारण नहीं जीता. फाइनल में वे टैक्टिकली बहुत शानदार रहे. मैंने फाइनल में उनके प्रदर्शन को बेहद दिलचस्पी के साथ देखा. ऑस्ट्रेलिया और पैट कमिंस ने मुझे चकमा दे दिया. मैंने सोचा कि अगर ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतता है तो वे पहले बल्लेबाजी करेंगे. क्योंकि अतित में भी देखा गया है कि ऑस्ट्रेलिया को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना पसंद है. फाइनल में इस्तेमाल की गई पिच अहमदाबाद की मिट्टी से नहीं बनी थी, बल्कि ओड़िसा की मिट्टी से बनी थी. यह ऐसी पिच थी जो ज्यादा टूटती नहीं"

"मैं पहली पारी के बाद पिच को देख रहा था और तभी मेरी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली से हुई. मैंने उनसे उत्सुकतावश पूछ लिया कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करने का फैसला क्यों नहीं किया? इस पर बेली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बॉलिंग करने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि यह काली मिट्टी की पिच थी, जिस पर आमतौर पर शाम को बैटिंग करना आसान हो जाता है."

बेली ने अश्विन को आगे बताया, "लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच लाल मिट्टी की पिच पर खेला गया था, जिसने ऑस्ट्रेलिया को यह समझने में मदद की कि लाल मिट्टी की पिच पर पहले बैटिंग करना बेहतर फैसला है. वहीं काली मिट्टी की पिच पर चेज करना होता है, क्योंकि ओस पड़ने पर गेंद स्किड होकर आती है."

फाइनल के लिए क्या थी भारतीय टीम की रणनीति?

अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में माना जा रहा था कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करेगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और अपने फैसले से कई एक्सपर्ट्स को चौंका दिया. दूसरी ओर, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले बैटिंग ही करते. ऐसे में सवाल उठ सकता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट परिस्थितिओं को सही से नहीं पढ़ पाई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.