डीएनए हिंदी: 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया चेन्नई में रविंद्र जडेजा की फिरकी का जवाब ढूंढने में लगी है. जडेजे ने अपने 6 ओवर में 18 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. उन्होंने सबसे पहले स्टीव स्मिथ को आउट किया. उसके बाद उनके सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजा. इसके कुछ ही देर बाद विकेट कीपर बल्लेबाज एलैक्स कैरी को LBW कर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया.
ये भी पढ़ें: मैदान में घुसा जार्वो 69 तो फैंस बोले रोहित शर्मा की सेंचुरी पक्की, जानें पूरा मामला
जडेजा कैसे बन गए चपॉक में सबसे खतरनाक
रविंद्र जडेजा ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने आते ही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइन अप में सेंध लगा दिया. उन्होंने लगातार आगे की तरफ लेंथ रखी और बल्लेबाजों को परेशान किया. जड्डू ने ड्राइव कराने की कोशिश, सबसे ज्यादा गुड लेंथ पर गेंदबाजी की, स्टंप लाइन पर गेंद रखी और सबसे अहम की वह स्पीड के साथ गेंदबाजी कर रहे थे. यही वजह है कि जडेजा चेन्नई में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए. उनके सामने लाबुशेन से लेकर स्मिथ तक घुटने टेकने पर मजबूर हो गए.
IND vs AUS के लिए भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
IND vs AUS के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, ऐडम जैम्पा, जॉश हेजलवुड.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.