Ind vs Aus Test: रवींद्र जडेजा की फॉर्म और फिटनेस दोनों लौटी, ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए पार की सारी बाधा  

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 02, 2023, 10:37 PM IST

Ravindra Jadeja Pass Fitness Test Ind Vs Aus Test 

Ravindra Jadeja Pass NCA Fitness Test: स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर बरपाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

डीएनए हिंदी: चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा अब कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने एनसीए का फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Ind Vs Aus Test) पहले टेस्ट में उनका खेलना तय माना जा रहा है. रणजी मैच में भी उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाई है. उनकी फॉर्म की चर्चा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी हो चुकी है. एशिया कप में चोटिल होने के बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं. 

Ravindra Jadeja Ind Vs Aus Test Series
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए राहत की खबर है कि स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा फिट हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह को लेकर भी अच्छी खबर आई है कि वह चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं. सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है. माना जा रहा है कि जडेजा पहले टेस्ट में टीम की प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं. इसकी वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा है. साथ ही उन्होंने बेहतर फॉर्म में भी होने के संकेत दिए हैं. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: महासंग्राम से पहले कंगारू टीम कर रही मस्ती, किसी ने लिया रसगुल्ले का मजा तो कोई बना रहा कॉफी

ऐसा है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. चार टेस्ट मैचों के बाद तीन वनडे मैचों की भी सीरीज होगी. टेस्ट सीरीज का शेड्यूल इस तरह का है: 

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव. 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया हो जाए सावधान!  टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, पूरी तरह से फिट हुआ यह प्लेयर  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND vs AUS Test Series 2023 ind vs aus test ravindra jadeja Border Gavaskar Trophy latest cricket news