बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है, क्योंकि टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई भी करना है. लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. इसके अलावा पोंटिंग ने मोहम्मद शमी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर बोले पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने हाल ही में आईसीसी रिव्यू पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि भारत 5 मैचों टेस्ट सीरीज में 1 मैच जीत सकता है. लेकिन मेरा मानना है कि अभी भी ऑस्ट्रेलिया शायद थोड़ा अधिक अनुभवी दिख रहा है. हम जानते हैं कि भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को उसके घर हराना आसान नहीं है. इस लिए मैं 3-1 पर कायम हूं." बता दें कि पोंटिंग के अनुसार, टीम इंडिया सिर्फ 1 मैच जीतेगी और 3 मैच ऑस्ट्रेलिया जीतेगी. जबकि एक मैच ड्रॉ होगा.
शमी को लेकर ये बोले पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा, "अगस्त में कुछ अनुमाल था कि मोहम्मद शमी फिट होंगे या नहीं. शमी के न होने से टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. शमी के न होने से भारतीय गेंदबाजी अटैक भी कमजोर नजर आ रहा है. मुझे लगता है कि भारत को 20 विकेट लेना एक सबसे बड़ी चुनौती होगी. हालांकि उनके पास एक अच्छा बल्लेबाजी ग्रुप है. मुझे लगता है कि वो यहां काफी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे."
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारकर भी टीम इंडिया खेल सकती है WTC Final, जानें क्या है समीकरण
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.