डीएनए हिंदी: अहमदाबाद टेस्ट (Ind Vs Aus 4TH Test) भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए अहम है. कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ के ऊपर इस मुकाबले को लेकर काफी दबाव भी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान ने ग्राउंड पर पानी देने आए ईशान किशन को थप्पड़ दिखाया था. इसके बाद कुछ लोग उनके व्यवहार की काफी आलोचना कर रहे हैं.
ट्विटर पर ट्रेंड हुए हिटमैन
रोहित शर्मा के फैंस तो दुनिया भर में हैं लेकिन उनकी कप्तानी की आलोचना करने वाले भी कम नहीं हैं. ग्राउंड पर उनके आक्रामक व्यवहार की आलोचना कई बार हो चुकी है. ईशान किशन का वीडियो सामने आने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे गलत व्यवहार बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ban Vs Eng: चटगांव में तार-तार हुई वर्ल्ड चैंपियन की इज्जत, बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया
ट्विटर पर विराट बनाम रोहित बहस फिर शुरू
ट्विटर पर इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ फैंस विराट कोहली से उनकी तुलना कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि कोहली की कप्तानी में कभी ग्राउंड पर खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं होता था.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus ODI Ticket: 1200 रुपये में मिल रहा है चेपॉक का टिकट, फटाफट जान लें बुक करने का तरीका
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि मैदान पर कप्तान का जूनियर खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यवहार शर्मनाक है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.