Ind Vs Aus: 12, 21, 1, 4 और 0 टीम इंडिया के बल्लेबाजों का स्कोर देख बौखलाई जनता, कहा 'ये क्या हुआ, क्यों हुआ'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 01, 2023, 11:40 AM IST

Ind Vs Aus 3RD Test Scorecard

Indore Test Team India Batting: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया का बैटिंग प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. 70 रनों पर 6 विकेट गिर चुके हैं.

डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test) का तीसरा मुकाबला इंदौर में चल रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम के लिए यह फैसला सही साबित होता नहीं दिख रहा है. टीम के 5 बल्लेबाज 50 से भी कम स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं. इसमें से श्रेयस अय्यर तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इस बैटिंग प्रदर्शन पर फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं. 

रोहित, शुभमन, पुजारा सब रहे फ्लॉप
केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को इंदौर टेस्ट (Ind Vs Aus 3RD Test) में मौका मिला था. शुभमन इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और  सिर्फ 21 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे. कप्तान रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा था. रोहित सिर्फ 12 रन ही बना सके. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: शुभमन गिल को मिला प्लेइंग 11 में मौका, ट्विटर पर केएल राहुल के खिलाफ हो गई मीम्स की बरसात   

फैंस भारतीय टीम के इस प्रदर्शन से काफी नाखुश हैं. चेतेश्वर पुजारा अब तक सीरीज में कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं और इंदौर टेस्ट में भी वह सिर्फ 1 रन ही बना सके. सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की बैटिंग का काफी मजाक उड़ रहा है. 

इंदौर की खाओ गली की काफी चर्चा है लेकिन इस प्रदर्शन के बाद शायद ही टीम इंडिया आज उधर जाए.

यह भी पढ़ें: 1 ही ओवर में 2 बार नितिन मेनन ने दिया रोहित शर्मा को जीवनदान, ट्विटर पर कोहली के फैंस ने लगा दी क्लास

नाथन लायन को खेलने में फिर फेल हुए भारतीय बल्लेबाज तो फैंस का फूटा गुस्सा.

सच्चे फैंस टीम का साथ नहीं छोड़ते हैं. कुछ फैंस को अब भी अक्षर पटेल और आर अश्विन से बड़ी पारी की उम्मीद है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.