IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, BCCI को दी जानकारी

Written By कुणाल किशोर | Updated: Nov 17, 2024, 07:52 PM IST

रोहिथ शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे.

Rohit Sharma to miss first Test in Perth: रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. रोहित ने बीसीसीआई को जानकारी दी है कि वह 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. बता दें कि अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रोहित शर्मा भारतीय स्क्वॉड के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए थे.

जसप्रीत बुमराह दूसरी बार संभालेंगे भारतीय टेस्ट टीम की कमान

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टेस्ट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. बुमराह ने इससे पहले 2022 में एजबेस्टन टेस्ट में रोहित के कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम इंडिया की अगुवाई की थी.

ये भी पढ़ें: BGT के लिए टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री, मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर BCCI ने दिया ये अपडेट

शुक्रवार को दूसरी बार पिता बने रोहित

रोहित शर्मा ने BCCI और सेलेक्टर्स को पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाने की संभावनाओं के बारे में बता दिया था. हालांकि उन्होंने बच्चे के जन्म की तिथि के अनुसार अंतिम समय में ऑस्ट्रेलिया रवाना होने का भी विकल्प खुला रखा था. शुक्रवार (15 नवंबर) को रोहित की पत्नी रितिका ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद माना जा रहा था कि रोहित जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ और समय बिताना चाहते हैं.

यशस्वी जायसवाल के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

रोहित के अलावा शुभमन गिल भी पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं. इंडिया ए के खिलाफ इंट्रा स्क्वॉड मैच के दूसरे दिन गिल स्लिप में कैच लपकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे. उनके बाएं हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर हुआ है. ऐसे में पहले टेस्ट से गिल का बाहर होना लगभग तय है. रोहित की अनुपस्थिति में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल या अभिमन्यू ईश्वरन पारी का आगाज कर सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.