बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और न्यूजीलैंड से मिली हार को लेकर कई सवालों के जवाब दिए हैं. हालांकि पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को गंभीर के जवाब में पसंद नहीं है और उन्होंने बीसीसीआई से गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखने की मांग कर दी है. मांजरेकर ने कहना है कि गंभीर को बिल्कुल भी बात करने की तमीज नहीं है. आइए जानते हैं कि पूर्व क्रिकेटर ने क्या कहा है.
संजय मांजरेकर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने के बाद लिखा, "मैंने अभी हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी. बीसीसीआई के लिए समझादीर होगी कि गंभीर को ऐसे कामों से दूर रखा जाए और उन्हें पर्दे के पीछे से काम करने दिया जाए. गंभीर के पास बातचीत करने की तमीज नहीं है. न तो उनके पास सही व्यवहार है और न ही सही शब्द है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से बातचीत के लिए सही लोग हैं."
अब तक काफी खराब रहा गंभीर का कार्यकाल
गौतम गंभीर को हेड कोच बनें हुए 4 महीनों से ज्यादा का वक्त हो गया है. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेला है. हालांकि टीम सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर सकी. जबकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. हाल ही में न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से हार का सामना किया. उसके बाद से गंभीर की आलोचनाएं हो रही है. वहीं अब गंभीर के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी एक चुनौती होने वाली है. अगर गंभीर की कोचिंग में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा दिया, तो गंभीर के सारे आलोचकों की बोलदी बंद हो जाएगी. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 में होगी Varun Chakravarthy की एंट्री? पूर्व दिग्गज ने BCCI को दे डाली चेतावनी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.