भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) की शुरुआत गुरुवार, 22 नवंबर से होने जा रही है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में शुभमन गिल के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. गिल वाका में खेले गए इंट्रा स्क्वॉड मैच में स्लिप में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद खबरें आ रही थीं कि उनके बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है और वह पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं. अब टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से दो दिन पहले गिल की इंजरी पर लेटेस्ट अपडेट दिया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल की इंजरी को लेकर पूछे गए सवाल पर मोर्कल ने कहा, "उसकी चोट में दिन-ब-दिन सुधार हो रहा है. हम पर्थ टेस्ट की सुबह उसको लेकर फैसला लेंगे कि वह खेलेगा या नहीं, उसने मैच सिमुलेशन में अच्छी बैटिंग की थी. लिहाजा हम सभी बस मना रहे हैं कि वह पर्थ टेस्ट खेल पाए."
मोर्कल के बयान से शुभमन गिल के खेलने या नहीं खेलने पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ये उम्मीद जगी है कि टीम में उनकी सरप्राइज एंट्री हो सकती है. गिल का खेलना टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में गिल छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैचों में 47.41 की औसत से 806 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और इतने ही शतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम में हुई इस तेज गेंदबाज की एंट्री, खिलाड़ी के पिता ने की पुष्टी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.