IND vs AUS: R Ashwin ने मैदान पर किया कुछ ऐसा कि रोहित से लेकर लाबुशेन तक नहीं रोक पाए अपनी हंसी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 19, 2023, 10:59 AM IST

ind vs aus steve smith had to hurry back to the crease as r ashwin pulls out of his bowling stride bgt 2023

Border Gavaskar Trophy 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब लग रही है.

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दिल्ली (Delhi Test) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (Ind vs Aus 2nd Test) के तीसरे दिन ट्रेविस हेड (Travis head) के साथ मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. तीसरे दिन के पहले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ट्रैविस हेड को पवेलियन की राह दिखा दी और ऑस्ट्रेलिया को दिन का पहला झटका दिया. हेड के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए. इस दौरान अश्विन ने कुछ ऐसा किया जिसे देख भारती कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर स्ट्राइकर एंड पर मौजूद मार्नस लाबुशेन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. हालांकि बाद में स्मिथ को अश्विन ने ही पवेलियन की राह दिखाई. 

160 की स्पीड से भारत की बैटिंग लाइन-अप को ध्वस्त करेगा पाकिस्तानी गेंदबाज, डेब्यू से पहले दी चेतावनी

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 61 के स्कोर पर 1 विकेट गंवाए थे जब खेल समाप्त हुआ. मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड क्रीज पर मौजूद थे. दोनों के बीच 38 रन की साझेदारी हुई थी, तभी दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया था. तीसरे दिन के पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड को अश्विन ने श्रीकर भरत के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आए. जब स्मिथ नॉन स्ट्राइक पर थे तब लाबुशेन को गेंदबाजी के लिए जा रहे अश्विन ने गेंद न फेंकने का फैसला किया. इसे देखते ही स्टीव स्मिथ भागकर अपनी क्रीज में पहुंचे. इस वाक्या को देख लाबुशेन और रोहित शर्मा के साथ मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. 

बल्ले से भी अश्विन ने दिया था योगदान

रविचंद्रन अश्विन ने बाद में स्टीव स्मिथ को LBW कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया. अब तक तीसरे दिन भारतीय स्पिनर्स का बोल-बाला रहा है. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर ऑस्ट्रलिया के 7 विकेट 100 रन के भीतर ही झटक लिए हैं. इससे पहले भारत की दूसरी पारी 262 रन पर समाप्त हुई. अक्षर पटेल ने 74 रन की पारी खेली तो अश्विन ने 37 रन बनाए थे. जडेजा ने भी 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.