डीएनए हिंदी: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. उस मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर और मीडिल ऑर्डर बैटिंग लाइन अप एक साथ लड़खड़ा गई. जिसके बाद उम्मीद थी कि सूर्यकुमार यादव टी20 मुकाबलों की तरह वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में भी चमकेंगे लेकिन ऐसा वह कर नहीं पाए और सस्ते में पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम हारी तो उनके जगह को लेकर भी सवाल उठे और उनकी आलोचना भी हुई लेकिन फॉर्मेट बदलते ही सूर्या की बल्लेबाजी भी चमकने लगी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर शॉट्स लगाए और ऐसा लगा ही नहीं कि वह कभी आउट ऑफ फॉर्म थे. सूर्या ने साबित किया कि वह यूं ही नहीं दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज बने हैं.
ये भी पढ़ें: धोनी की टीम को लगा बड़ा झटका, इस वजह से CSK के लिए नहीं खेलेंगे स्टोक्स
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा और यशस्वी जायसवाल और ऋतिराज गायकवाड ने पारी की शुरुआत की. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज 22 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट गए. उसके बाद ईशान किशन के साथ मिलकर सूर्यकुमार यादव ने भारत की पारी को संभाला और टीम को 180 के पार पहुंचाया. दोनों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए. सूर्या ने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही और 42 गेंद में 80 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 9 चौके लगाए.
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में बनाए 208 रन
इससे पहले जोस इंग्लिस के करियर के पहले शतक और स्टीव स्मिथ के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 208 रन बनाए. इंग्लिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंद में आठ छक्कों और 11 चौकों से 110 रन की पारी खेली और अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना पहला शतक जड़ा. उन्होंने सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की. इंग्लिस ने सिर्फ 47 गेंद में शतक बनाया जो इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है. स्मिथ ने अर्शदीप पर चौके से खाता खोला और फिर दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा पर भी दो चौके मारे. मैथ्यू शॉर्ट ने भी कृष्णा पर चौके से खाता खोला और फिर अक्षर पटेल पर भी दो चौके मारे. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने पांचवें ओवर में अपनी ही गेंद पर स्मिथ का कैच टपकाया लेकिन एक गेंद बाद शॉर्ट को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई.
इंगलिस ने जड़ा पहला टी20 शतक
स्मिथ ने इसके इंग्लिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने पावर प्ले के छह ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 40 रन तक पहुंचाया. इंग्लिस ने बिश्नोई पर छक्के के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. इंग्लिश ने 15वें ओवर में भी बिश्नोई पर तीन छक्के मारे. स्मिथ ने भी मुकेश कुमार पर चौके के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर तेजी से एक रन लेने कोशिश में रन आउट हो गए. इंग्लिस ने अर्शदीप सिंह के ओवर में चार चौकों के साथ सिर्फ 47 गेंद में अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक पूरा किया. इंग्लिस हालांकि अगले ओवर में कृष्णा की गेंद को डीप स्क्वाश लेग पर यशस्वी जायसवाल के हाथों में खेल गए. टिम डेविड ने अर्शदीप पर छक्के के साथ 19वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.