IND vs AUS: सिर्फ मारता नहीं रोकता भी है 'Hitman', Rohit Sharma की नई तकनीक देख हैरान क्रिकेट जगत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 10, 2023, 04:04 PM IST

ind vs aus test rohit sharma become hitter to defender at nagpur show new art of defence pictures goes viral 

India vs Australia Nagpur Test Day 2: रोहित शर्मा ने दूसरे दिन 120 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने डिफेंस की नई तकनीक दिखाई.

डीएनए हिंदी: एक शतकीय पारी और बंद हो गया आलोचकों का मुंह. नागपुर (Nagpur Test) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तब शतक ठोका जब पारी लड़खड़ा रही थी. पहले दिन 77 पर एक विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने दूसरे दिन 170 तक पहुंचते पहुंचते 5 विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का साथ मिला और उन्होंने शतक जड़कर आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया. इस पारी में रोहित ने कंगारू गेंदबाजों की पिटाई की तो जबरदस्त डिफेंस की तकनीक दिखाई. एक बार तो वह क्रीज से बाहर निकल गए और फिर ऐसा डिफेंस किया, जिसे देख क्रिकेट जगत हैरान है. 

'इतना फुटमार्क्स देखकर उधर ही उनकी' Ravindra Jadeja का खेल देख फैंस को याद आया ये वीडियो

रोहित शर्मा को विस्फोटक और आतिशी पारियों के लिए जाना जाता है. लेकिन नागपुर में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने कई बेहतरीन डिफेंस किए. भारत के 229 के स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हो गए लेकिन तब तक वह अपनी टीम को मुश्किलों ने निकाल चुके थे. उन्होंने 120 रन की पारी खेली जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे. हालांकि रोहित के चौकों-छक्कों से ज्यादा चर्चा उनके डिफेंस और तकनीक की हो रही है. 

क्रिकेट के मैदान पर रोहित शर्मा की बहुत कम डिफेंस करते हुए देखा जाता है. वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक और टी20 में सबसे ज्यादा शतक भी लगाए हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है. उन्होंने आखिरी शतक 2021 के सितंबर महीने में जड़ा था जबकि 13 फरवरी 2021 को भारत में आखिरी टेस्ट शतक लगाया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.