IND vs AUS: तालियों से गूंजा स्टेडियम, नतमस्तक हुए फैंस, देखें विराट कोहली के शतक के बाद अद्भुत नजारा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 12, 2023, 03:23 PM IST

ind vs aus virat kohli century made everyone happy in ahmedabad stadium india vs australia bgt 2023

India vs Australia 4th Test: अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट में विराट कोहली ने 1205 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है.

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ खेले जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में शतक के सूखे को खत्म कर दिया. उन्होंने 1205 दिन के बाद टेस्ट में शतक लगाया. इससे पहले भारतीय टीम की पूर्व कप्तान ने साल 2019 में इडेन गार्डेंस में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी. कोहली के साथ उनके फैंस को भी इस शतक का सालों से इंतजार था. कोहली के इस शतक की बदौलत भारतीय टीम ने अहमदाबाद टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इस शतक के बाद स्टेडियम में अद्भुट नजारा देखने को मिला. कोहली भी तीन साल बाद टेस्ट में शतक लगाने के बाद काफी खुश नजर आए. 

ये भी पढ़ें: लीग स्टेज में आखिरी बार मैदान पर उतरेंगी पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद युनाइटेड, जानें भारत में कहां देखें लाइव

कोहली ने नाथन लायन की गेंद पर स्क्वॉयर लेग की ओर शॉट खेल अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक था. उन्होंने 240 गेंद में अपना शतक पूरा किया. इस शतक के बाद पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा. दर्शक कोहली के शतक का जश्न मना रहे थे. उन्होंने नतमस्तक होकर अभिवादन किया. पूरा मैदान कोहली के नाम से गूंज उठा.  

कोहली के नाबाद शतक की बदौलत भारतीय टीम ने चाय के समय तक 5 विकेट खोकर 472 रन बना लिए थे. सुबह के सत्र में भारतीय टीम ने रवींद्र जडेजा का विकेट गंवाया, जो 28 रन बनाकर आउट हुए. लंच के समय कोहली 88 रन बनाकर खेल रहे थे. लंच के बाद कोहली ने शनदार खेल दिखाया और अपना शतक पूरा किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का यह 75 शतक है. विराट कोहली फिलहाल 160 रन बनाकर नाबाद हैं तो अक्षर अपपना अर्धशतक पूरा कर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.