डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज (Ind Vs Aus Test) का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में चल रहा है. लगातार गिरते विकेट के बीच फैंस को विराट कोहली के एक छोर पर खड़े होने की वजह से काफी उम्मीदें थीं. हालांकि 44 रन के स्कोर पर कोहली को एलबीडबल्यू आउट करार दिया गया और इस फैसले की काफी आलोचना हो रही है. कोहली ने रिव्यू भी मांगा था लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं गया और फैंस अब सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
थर्ड अंपायर के फैसले पर फैंस जता रहे नाराजगी
दरअसल विराट कोहली को जिस तरह से एलबीडब्ल्यू करार दिया गया है उससे फैंस काफी नाराज हैं. टीवी रिप्ले में दिख रहा है कि कोहली के बल्ले से गेंद लगी थी लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला भारतीय फैंस के लिए दिल तोड़ने वाला है. कुछ फैंस को पुराने केस भी याद आ गए.
अंपायर नितिन मेनन के फैसले की काफी आलोचना हो रही है.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: दूसरे टेस्ट में नाथन लायन की फिरकी के जाल में फंसी टीम इंडिया, राहुल-रोहित... और झटके 4 विकेट
कुछ फैंस इस फैसले पर अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं.
कुछ फैंस थर्ड अंपायर को खरी-खोटी सुना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को मिल गया नया इंजमाम, जानें क्यों हो रही इस युवा खिलाड़ी की तुलना पूर्व पाक लीजेंड से
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.