डीएनए हिंदी: टीम इंडिया इंदौर पहुंच चुकी है और तीसरे टेस्ट (Ind Vs Aus 3RD Test) से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. खिलाड़ियों ने नेट्स पर काफी देर तक प्रैक्टिस की. इस दौरान बैटिंग और बॉलिंग के साथ कैच पकड़ने और फील्डिंग की भी प्रैक्टिस की. विराट कोहली ने बैटिंग प्रैक्टिस के साथ टीम के दूसरे खिलाड़ियों की फील्डिंग प्रैक्टिस में भी मदद की. बीसीसीआई ने टीम के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया है.
विराट कोहली ने खिलाड़ियों को करवाई फील्डिंग की प्रैक्टिस
विराट कोहली और रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक साथ दिखे और दोनों ने काफी देर तक अभ्यास किया. इस दौरान विराट कोहली नेट्स में टीम मेंबर्स को फील्डिंग की प्रैक्टिस भी करवाते दिखे. गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले टीम ने आखिरी प्रैक्टिस सेशन में काफी देर तक अभ्यास किया.
यह भी पढ़ें: Virender Sehwag ने ट्विटर पर पूछा PJ के बारे में, फैंस को यहां भी याद आ गई पाकिस्तान की, खुद ही देखें
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया. रोहित ने कट, पुल और स्वीप शॉट्स की प्रैक्टिस की तो विराट कोहली ने देर तक बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ बैटिंग प्रैक्टिस की.
शुभमन गिल और केएल राहुल ने राहुल द्रविड़ की निगरानी में किया अभ्यास
तीसरे टेस्ट में केएल राहुल के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी. लगातार फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें मौका दिए जाने की आलोचना कई दिग्गज कर चुके हैं. राहुल की वजह से शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा है. सोमवार को प्रैक्टिस सेशन में केएल राहुल और शुभमन गिल दोनों ने कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में देर तक अभ्यास किया. दोनों ने 30 मिनट से ज्यादा समय तक बैटिंग प्रैक्टिस की.
यह भी पढ़ें: सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती, जानें पिच पर पेसर करेंगे कमाल या बल्लेबाजों की होगी चांदी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.