IND vs AUS: 'युगों की लड़ाई', ऑस्ट्रेलियाई अखबार में हिंदी में छपी खबर; फ्रंट पेज पर विराट कोहली का पोस्टर

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Nov 12, 2024, 12:55 PM IST

IND vs AUS-विराट कोहली

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने फ्रंट पेज पर विराट कोहली के पोस्टर के साथ हिंदी में खबर छापी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर फैंस के बीच काफी रोमांच है और लोग सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है, क्योंकि टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इस सीरीज को अपने नाम करना होगा. इस बीच एक रोचक खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई अखबार के फ्रंट पेज पर विराट कोहली का पोस्टर है और साथ ही हिंदी में खबर भी छपी है. 

युगों की लड़ाई

ऑस्ट्रेलियाई अखबार द डेली टेलीग्राफ ने अपने अखबार के फ्रंट पेज पर हिंदी में खबर छापी है और लिखा है कि ये युगों की लड़ाई है. इसके अलावा खास बात ये है कि विराट कोहली का पोस्टर भी फ्रंट पेज पर दिया है. सिर्फ हिंदी ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने पंजाबी में भी खबर छापी है. 

विराट कोहली के अलावा जायसवाल का भी पोस्टर

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने विराट कोहली का पोस्टर फ्रंट पेज पर छापा. इसके अलावा अखबार ने यशस्वी जायसवाल का भी फोटो लगाया है और साथ ही लिखा कि द न्यू किंग. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की इस खबर के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया जायसवाल को नया राजा बता रही है. 

काफी खरॉप फॉर्म में है विराट

आपको बता दें कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने पिछल 10 पारियों में सिर्फ 192 रन बनाए हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में विराट सिर्फ 93 रन ही बना सके. हालांकि अब विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी खास होने वाला है. क्योंकि अगर इस सीरीज में विराट का बल्ला नहीं चला, तो वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. क्योंकि हाल ही में विराट ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. 

यह भी पढ़ें- सेंचुरियन में गेंदबाज करेंगे कमाल या बल्लेबाज बोलेंगे हल्ला? जानें कैसा होगा पिच का हाल

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.