Ind vs Aus 2nd Test: दिल्ली में दहाड़ता है विराट कोहली का बल्ला, होमग्राउंड पर बना चुके हैं महारिकॉर्ड 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 15, 2023, 03:53 PM IST

Virat Kohli Test Record In Delhi Ind Vs Aus Test

Virat Kohli Delhi Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाना है. होमग्राउंड पर विराट कोहली का बल्ला आग उगलता है.

डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus 2nd Test) का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जाना है. दिल्ली का यह ग्राउंड विराट कोहली का होमग्राउंड है और यहां उनके आंकड़े देखकर ऑस्ट्रेलियाई टीम टेंशन में आ जाएगी. अरुण जेटली स्टेडियम में विराट के रिकॉर्ड जोरदार हैं. इसी ऐतिहासिक ग्राउंड पर अनिल कुंबले ने 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया था. कोहली अपने घरेलू मैदान पर दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. देखें दिल्ली में किंग कोहली के दमदार आंकड़े. 

दिल्ली में विराट के बल्ले से होती है रनों की बारिश
दिल्ली के इस ग्राउंड की हर खासियत से विराट कोहली परिचित हैं. इसी ग्राउंड पर खेलते हुए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई और फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सुपरस्टार बने. अगर इस ग्राउंड पर उनके रिकॉर्ड की बात करें तो यहां उन्होंने अब तक कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इन तीन मुकाबलों  में उन्होंने एक दोहरा शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: UAE Vs AFG T20: अबू धाबी में राशिद खान की टीम से भिड़ेगी यूएई, यहां देख पाएंगे आप लाइव मुकाबला

होमग्राउंड पर उनका औसत रहै दमदार 
इस ग्राउंड पर उनका औसत 77.83 का है. आखिरी बार उन्होंने यहां 2017 में टेस्ट मैच खेला था. श्रीलंका के खिलाफ उस मैच में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था. इसी ग्राउंड पर उन्होंने अपने अब तक के करियर का सर्वाधिक निजी स्कोर 243 रन बनाए हैं.  2019 के बाद से उनके बल्ले से कोई भी टेस्ट शतक नहीं निकला है. फैंस को उम्मीद है कि इस ग्राउंड पर उनके टेस्ट में शतक का सूखा खत्म हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: रूस और यूक्रेन का घमासान खेल तक पहुंचा, फुटबॉल खिलाड़ियों ने तोड़ी एक-दूसरे की हड्डियां, देखें वीडियो  

अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड
2013- श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी- 1 रन, दूसरी पारी- 41 रन
2015- साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी- 44 रन, दूसरी पारी- 88 रन
2017- श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी 243 रन, दूसरी पारी- 50 रन 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.