Ind Vs Aus 1ST ODI: वानखेड़े में हार्दिक पंड्या कर सकते हैं धोनी की बराबरी, जानें इस ग्राउंड से जुड़े रिकॉर्ड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 16, 2023, 08:57 PM IST

Ind Vs Aus Wankhede Records

Ind Vs Aus ODI Records At Wankhede: भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास वानखेड़े में खेलने का अनुभव है. जानें यहां कौन रहा है हावी.

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में (Ind Vs Aus 1ST ODI) एक-दूसरे से हिसाब चुकता करने के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में कंगारुओं को मात देने के बाद वनडे में भी हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. आस्ट्रेलियाई टीम कभी भी किसी भी मैदान पर पलटवार करने में सक्षम है. वानखेड़े में टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे और यह पहली बार है जब वह वनडे में टीम की कमान संभालेंगे. जानें मुंबई के इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर आंकड़ों में कौन भारी है. 

Ind Vs Aus Wankhede stadium Records 
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज (Ind Vs Aus ODI) के पहले मुकाबले के लिए मुंबई पहुंच चुकी है. दोनों ही टीमों ने गुरुवार को थोड़ी देर के लिए प्रैक्टिस भी किया. वानखेड़े स्टेडियम में रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया और भारत जब आमने-सामने हुई थी तो टीम इंडिया को करारी हार मिली थी. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से मात दी थी. वानखेड़े में टीम इंडिया के ओवरऑल रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो भारत ने यहां 19 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से 10 में जीत मिली है तो 9 में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 52.63 रहा है.

यह भी पढ़ें: वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए टीम इंडिया तैयार, जानें टीवी और मोबाइल पर कैसे देखेंगे लाइव मैच

वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया टीम के रिकॉर्ड्स मजबूत 
भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे में अब तक 4 बार वानखेड़े स्टेडियम में सामना हुआ है. इसमें से तीन में मेहमान टीम ने जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ एक मुकाबले में भारतीय टीम जीत पाई है. 2007 में जब महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी कर रहे थे तब टीम इंडिया ने यहां ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से मात दी थी. अब हार्दिक पंड्या के पास मौका है कि वह धोनी की लीग में खुद को शामिल कर सकें. रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पहला वनडे मैच नहीं खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: वानखेड़े में वनडे मुकाबले में मौसम न बन जाए विलेन, जानें क्या कहती है मुंबई की वेदर रिपोर्ट

भारतीय टीम: ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शामी, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्योयनिस, जोस इंगलिस, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, एडम जम्पा, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.