Ind vs Aus 2022: कब और कहां होंगे मैच, कैसे देख सकेंगे Live Telecast, यहां जानें सबकुछ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 13, 2022, 02:13 PM IST

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

India vs Australia T20 Series: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कब से शुरू हो रही है टी20 सीरीज, कहां खेले जाएंगे मैच और लाइव मैच कैसे देखें, जानें

डीएनए हिंदी: एशिया कप में बुरी तरह पिटने के बाद टीम इंडिया के पास अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बार खुद को फिर से साबित करने का मौका है. टीम इंडिया 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली है. ये सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होने वाली है. क्योंकि इस सीरीज में टीम कई बड़े बदलावों के साथ उतरने वाली है और एशिया कप में उससे जो गलतियां हुईं हैं, उसे ठीक करने की भी कोशिश करेगी. 20 सितंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कब और कहां मैच खेले जाएंगे, आइए जानते हैं.

Australia Tour of India Schedule

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ पहला टी20 मैच मोहाली में खेलेगी. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. दूसरा टी20 मुकाबला 23 सितंबर को होगा और ये मैच नागपुर में खेला जाएगा. मैच की टाइमिंग शाम 7.30 बजे की ही रहेगी. वहीं तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद में 25 सितंबर को शाम 7.30 बजे होगा.

वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलेंगे शमी, अर्शदीप को रेस्ट, जानें क्या है इस टीम चयन के पीछे की सोच

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

Ind vs Aus T20 Live Streaming

ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज देखने के लिए आपके पास टीवी पर स्पोर्ट्स पैक होना चाहिए, क्योंकि मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर लाइव टेलिकास्ट किए जाएंगे. इसके अलावा ऑनलाइन मैच देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ऐप का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND vs AUS Ind vs AUs T20 india vs australia cricket news