डीएनए हिंदी: आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय फैंस को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का बेसब्री से इंतजार है. 7 जून से शुरू हो रहे खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. इंग्लैंड के ओवल में यह मुकाबला खेला जाएगा. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया मौजूदा परिस्थितियों में खिताब की ज्यादा मजबूत दावेदार दिख रही है.
इंग्लैंड की पिच पर ऑस्ट्रेलिया को बताया बेहतर
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इंग्लैंड में खेला जाएगा. वहां की स्थितियों को देखें तो वह भारत की तुलना में काफी अलग है. उन्होंने कहा, 'मैंने भारतीय परिस्थितियों में क्रिकेट खेली है और लंबे समय से यहां के हालात देख रहा हूं. इंग्लैंड की स्थिति यहां से काफी अलग होती है. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन काउंटी खेल रहे हैं और वहां के हालात का बेहतर तरीके से आकलन कर रहे हैं. इन हालात में मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी है. द ओवल में ऑस्ट्रेलिया की जीत का प्रतिशत 18.42 है जबकि भारत के 14.28 है. इन हालात में पैट कमिंस ब्रिगेड का पलड़ा भारी लग रहा है.'
यह भी पढ़ें: KKR Vs LSG: लखनऊ की राह में रोड़ा अटकाने के लिए कोलकाता लगाएगी पूरा जोर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
भारतीय टीम को भी बताया दमदार
पॉन्टिंग ने कहा कि भारत की तुलना में स्थितियां अलग होंगी और ऑस्ट्रेलिया के पास तेज गेंदबाजों में सीन एबॉट जैसा विकल्प है. हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम की क्षमता पर सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं. विराट कोहली जैसे खिलाड़ी हैं और टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा के पास इंग्लैंड में खेलने का अच्छा अनुभव है. बता दें कि 28 मई को आईपीएल का फाइनल है जिसके बाद टेस्ट चैंपियनशिप के लिए चुने गए खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना होंगे. जो टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं उन टीमों के खिलाड़ी पहले ही राहुल द्रविड़ के साथ ओवल पहुंच जाएंगे.
यह भी पढ़ें: पिछले सीजन के ऑरेंज कैप विनर का 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड, Jos Buttler के बल्ले पर कैसे लगा ग्रहण
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.