भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच ग्वालियर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीरीज के लिए अपनी कमर कस रही हैं. हालांकि इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसे टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया था. वहीं बांग्लादेश अब क्लीन स्वीप की हार का बदला लेना चाहेगी. वहीं स्टेडियम में की बात करें तो इस स्टेडियम में करीब 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि ग्वालियर में बल्लेबाज या गेंदबाज किसे ज्यादा मदद मिलती है.
ग्वालियर स्टेडियम में करीब 14 साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच होने वाला है. हालांकि इस मैदान पर पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी कई बड़ी टीमें भी भारत से भिड़ चुकी हैं. इसी मैदान पर लगातार दो दिन वनडे मुकाबले खेले गए थे, जो टीम इंडिया ने इंग्लैंड से खेले थे. वहीं एक बार फिर ये मैदान इंटरनेशनल मैच की 14 साल बाद मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
कैसी है ग्वालियर की पिच रिपोर्ट
ग्वालियर की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है. यहां बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं. इसके अलावा मैच भी काफी हाई स्कोरिंग हो सकता है. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि इस साल जून में यहां 12 टी20 मैच खेले गए थे. इस दौरान टीमों ने 4 बार 200 का आंकड़ा पार किया था. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. भारत और बांग्लादेश मैच में पिच में कोई बदलाव नहीं होगा.
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
टीम इंडिया- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.
बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन दास, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम.
यह भी पढ़ें- 'मैं हैरान था और निराश भी...' Hardik से T20 टीम की कप्तानी छिनने पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.