डीएनए हिंदी: चट्टोग्राम टेस्ट (Chattogram Test) की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ने वाले युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने काफी वाहवाही बटोरी. इसी साल गिल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक भी जड़ा था. रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने के बाद गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली, जिसका उन्होंने बखूबी फायदा उठाया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि गिल की हालिया फॉर्म केएल राहुल (KL Rahul) की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.
Mitchell Starc क्यों नहीं खेलते हैं IPL, खुद किया खुलासा, ऐसा रहा है ट्रैक रिकॉर्ड
23 वर्षीय शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट अपना पहला शतक जड़ा. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि इस युवा खिलाड़ी की फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा के टीम में वापसी के लिए केएल राहुल के स्थान को खतरा है. उन्होंने कहा, "यह केएल राहुल के लिए एक समस्या है कि उनके कम स्कोर रहे हैं. वह पहली पारी में प्लेडाउन हुए तो दूसरी पारी में बाउंसर के जाल में फंस गए. वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं, लेकिन शुभमन गिल ने जो काम किया है, उसके बाद ये सवाल खड़ा हो गया है कि रोहित शर्मा के वापस आने के बाद कौन बाहर जाएगा?
चेतेश्वर पुजारा के शतक के बाद विराट कोहली का दिल जीतने वाला रिएक्शन, देखें Video
पहली पारी में राहुल ने 22 रन बनाए थे तो गिल 20 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरी पारी में राहुल सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हुए ते तो गिल ने 110 रन बनाए थे. राहुल का फॉर्म टेस्ट में ही नहीं वनडे और टी20 क्रिकेट में भी अच्छा नहीं रहा है. वह लंबे समय से एक अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. हालांकि बीच-बीच में उन्होंने रन जरूर बनाए हैं लेकिन प्रभावशाली नहीं रहे हैं. चोपड़ा ने ये भी कहा कि वह भारत के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.