IND vs BAN Pitch Report: तेज गेंदबाज या स्पिनर्स, चेन्नई में किसका चलेगा सिक्का? जानें भारत-बांग्लादेश टेस्ट की पिच रिपोर्ट

कुणाल किशोर | Updated:Sep 18, 2024, 11:05 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान ऐसी थी चेपॉक की पिच.

IND vs BAN 1st Test Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कैसा है पिच का मिजाज.

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल (19 सितंबर) से खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में टकराएंगी. चेपॉक की पिच पर हमेशा से स्पिनरों की तूती बोलती रही है. मगर इस बार कुछ अलग ही कहानी देखने को मिलेगी. माना जा रहा है कि भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज भी धमाल मचा सकते हैं. चलिए जानते हैं क्यों.


ये भी पढ़ें: इतिहास के पन्नों में अमर हो गए कामिंदु मेंडिस, 7 टेस्ट खेलकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 


चेन्नई की पिच रिपोर्ट

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच चेपॉक में होने वाला पहला टेस्ट लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा. इस तरह की सतह तेज गेंदबाजों को खूब रास आती है, क्योंकि उन्हें स्विंग और अच्छा उछाल मिलता है. मैच आगे बढ़ने पर स्पिनर्स की भूमिका अहम रहेगी. चेन्नई की भीषण गर्मी के कारण पिच टूटने की संभावना है. इसका मतलब है कि जैसे-जैसे यह टेस्ट आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स भी खेल में आ जाएंगे. ऐसे में भारतीय टीम 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनरों के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम:

नजमुल हसन शांटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, तस्किन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राना, तैजुल इस्लाम, महमदुल हसन जॉय, नईम हसन और खालेद अहमद.

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Ind vs Ban Chennai Pitch Report ind vs ban 1st test india vs bangladesh