IND vs BAN: आर अश्विन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

Written By कुणाल किशोर | Updated: Sep 19, 2024, 04:52 PM IST

आर अश्विन.

R Ashwin: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान आर अश्विन ने इतिहास रच दिया है.

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (19 सितंबर) से चेन्नई में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. 144 के स्कोर तक टॉप-6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने धांसू बैटिंग करते हुए पारी संभाल ली है. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 150 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है. इस दौरान अश्विन ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है.


ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने तोड़ा साउथ अफ्रीका का घमंड, पहले वनडे में बुरी तरह रौंदा 


ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने अश्विन

अपने घरेलू मैदान पर अश्विन ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 57 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट और 20 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं. अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 516 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने 5 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने 604 टेस्ट विकेट चटकाए. साथ ही 14 बार फिफ्टी प्लस स्कोर भी किया.  

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

बांग्लादेश- नजमुल हसन शांटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, नाहिद राना, तस्किन अहमद

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.