IND vs BAN: यशस्वी-रोहित-गिल ने बजाई बांग्लादेश की बैंड, टीम इंडिया ने सबसे तेज फिफ्टी और शतक का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Written By कुणाल किशोर | Updated: Sep 30, 2024, 03:10 PM IST

Team India Creates World Record: कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है. यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की आतिशी बल्लेबाजी से भारत ने टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक और शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने सबसे तेज अर्धशतक और शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इस मुकाबले के चौथे दिन बांग्लादेशी टीम को 233 रन पर ढेर करने के बाद भारत ने आतिशी शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने महज 3 ओवर में स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम का सबसे तेज अर्धशतक है. भारत ने इस मामले में इंग्लैंड का रिकॉर्ड चूर-चूर कर दिया. इंग्लैंड की टीम ने इसी साल जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में 50 रन बनाए थे, जिसे भारत ने 8 गेंदें कम खेलकर ही तोड़ दिया.


ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास... कानपुर टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी 


टेस्ट में सबसे तेज 50 रन बनाने वाली टीमें

3 ओवर - भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024

4.2 ओवर - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ट्रेंट ब्रिज, 2024

4.3 ओवर - इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, ओवल, 1994

5 ओवर - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर, 2002

सबसे तेज शतक का भी रिकॉर्ड टूटा

रिकॉर्ड अर्धशतकीय साझेदारी करने के बाद रोहित शर्मा 11 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए. उनके जाने के बाद यशस्वी ने शुभमन गिल के साथ मिलकर रनगति को कम नहीं होने दिया. यशस्वी ने मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम को लगातार दो-दो चौके मारे. उन्होंने 31 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक रहा. 

यशस्वी ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम का सबसे तेज शतक का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है. टीम इंडिया ने इस मामले में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा. भारत ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में महज 12.2 ओवर में 100 रन ठोके थे.

टेस्ट में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीमें

10.1 ओवर - भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024

12.2 ओवर - भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023

13.2 ओवर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, कोलंबो, 2001

13.3 ओवर - इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, ओवल, 1994

13.4 ओवर - बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, मीरपुर, 2012

13.4 ओवर - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2022

13.4 ओवर - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, कराची, 2022

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.