भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने के बाद अब टी20 सीरीज में भी सूपड़ा साफ करना चाहेगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने तीन मैचों की सीरीज में पहले दो मैच अपने नाम कर लिए हैं. वहीं आज यानी शनिवार 12 अक्टूबर को तीसरा मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकते हैं. तीसरे टी20 से हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और मयंक यादव बाहर हो सकते हैं, जबकि हर्षित राणा डेब्यू कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि तीसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
संजू-हार्दिक और मयंक होंगे बाहर?
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. जबकि एक मुकाबला और खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. इस सीरीज में अब तक जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई और तिलक वर्मा को मौका नहीं मिला है. ऐसे में कप्तान इन्हें मौका दे सकते हैं. वहीं अगर इन लोगों को मौका मिलता है, तो टीम से संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या और मयंक यादव बाहर होंगे.
हर्षित राणा कर सकते हैं डेब्यू
सूर्यकुमार यादव तीसरे टी20 हर्षित राणा को डेब्यू करवा सकते हैं. क्योंकि उन्होंने पहले दो टी20 में मयंक यादव को डेब्यू करवाया था. ऐसे में अब देखना ये दिलचस्प होगा कि सूर्या आईपीएल स्टार हर्षित को डेब्यू का मौका देते हैं या नहीं. हर्षित राणा ने आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए काफी दमदार प्रदर्शन किया था और कई मौकों पर जीत में अहम भुमिका निभाई थी.
तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, रियान पराग/जितेश शर्मा, हार्दिक/तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मंयक/हर्षित राणा.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से यह तेज गेंदबाज हुआ बाहर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.