IND vs BAN: पहले ही कर ली थी Sanju Samson ने 5 छक्कों की प्लानिंग, मैच के बाद बताया सच

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 13, 2024, 09:54 AM IST

IND vs BAN- संजू सैमसन

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन ने एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाते हुए तूफानी शतक जड़ा था. हालांकि अब संजू ने अपने 5 छक्कों का राज भी खोल दिया है.

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मैच बीती रात 13 अक्टूबर को खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 297 रन बना दिए थे, जिसके बाद टीम ने 133 रनों से मुकाबला जीत लिया. वहीं इस मैच में संजू सैमसन तूफानी शतक जड़ा था. इतना ही नहीं संजू ने एक ओवर में पांच छक्क भी जड़ दिए थे. हालांकि मैच के बाद सैमसन ने 5 छक्कों का राज खोल दिया है. 

ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में 47 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 111 रनों की पारी खेली थी. इस शतक के साथ संजू ने भारत के लिए इतिहास रच दिया है. दरअसल, संजू भारत के लिए शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. संजू से पहले किसी भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगाया था. 

5 छक्कों पर ये बोले संजू

मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा, "5 छक्कों की एक लंबी कहानी है. मैं पिछले एक साल से एक ओवर में 5 छक्के करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं इसका पीछा कर रहा था, जो आज मुझस हो गया. ड्रसिंग रूम मुझसे अक्सर टीम कहती थी कि हमें पता है आपके पास किस प्रकार की प्रतिभा है. उन्होंने कहा कि हम आपको समर्थन करते हैं, अब चाहे जो भी हो, सिर्फ अलफाजों से नहीं बल्कि उन्होंने मुझे सच में सपोर्ट किया है. पिछली सीरीज में मैं लगातार दो बार शून्य पर आउट हो गया था, जिसके बाद मैं केरल आया और सोचा कि क्या होगा भाई."

उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने इस सीरीज पर मेरा समर्थन किया और मुझे खेलना का मौका दिया. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने आज कप्तान और कोच को अपने प्रदर्शन से खुश किया है. बता दें कि टीम इंडिया ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर ली है. इससे पहले टीम ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था."


यह भी पढ़ें- 24 घंटे के अंदर फिर हुआ टीम इंडिया का ऐलान, अब रॉबिन उथप्पा को बनाया गया कप्तान


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.