IND vs BAN Asia Cup: 4200 दिनों के बाद बांग्लादेश से एशिया कप में हारा भारत, जानें कब मिली थी आखिरी जीत
ind vs ban highlights asia cup 2023 india vs bangladesh score updates shubman gill axar patel
India vs Bangladesh: एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को हरा दिया है.
डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh Live) के बीच आज एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर फोर राउंड का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. सुपर फोर में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया पहले ही एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वहीं श्रीलंका ने 'करो या मरो' के मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप का फाइनल (Asia Cup 2023 Final) मुकाबला खेलने से पहले टीम इंडिया आज बांग्लादेश के खिलाफ अपनी तैयारी को मजबूत करने के इरादे से उतरेगी.
IND vs BAN Live Updates
11 साल बाद एशिया कप बांग्लादेश से हारा भारत
एशिया कप 2023 के सुपर फोर चरण के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 6 रन से हरा दिया. शुभमन गिल की शतकीय पारी के बावजूद भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई. एशिया कप में भारतीय टीम को बांग्लादेश से आखिरी हार साल 2012 में मिली थी.
भारत को लगा 7वां झटका
भारतीय टीम कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर बैकफुट पर चली गई है. शुभमन गिल के आउट होने के बाद भारतीय टीम पर अब हार का खतरा मंडराने लगा है. भारत ने 43.4 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 209 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल 11 रन बनाकर नाबाद हैं तो शार्दुल उनका साथ देने आए हैं.
शुभमन गिल ने जड़ दिया शतक
कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर फोर चरण के आखिरी मुकाबले में शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया है. यह इस साल का उनका चौथा और करियर का 5वां शतक है. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए हैं और अभी भी क्रीज पर हैं. भारत ने 40वें ओवर में 185 रन बना लिए हैं. गिल के साथ अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन
शुभमन गिल ने जहां एक छोर संभालकर रखा है तो दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे हैं और टीम ने 140 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते 5 विकेट गंवा दिए हैं. 33 ओवर में भारत ने 5 विकेट गंवाकर 141 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 76 रन बनाकर नाबाद हैं.
गिल ने जड़ा अर्धशतक
राहुल के आउट होने के बाद भारतीय टीम पर बांग्लादेश ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन गिल ने अपना अर्धशतक जड़ अपने ऊपर से दबाव को हटाया. भारत ने 22 ओवर में 94 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 5 और गिल 57 रन बनाकर नाबाद हैं.
50 के पार पहुंचा भारत
रोहित शर्मा और तिलक वर्मा के जल्दी आउट होने के बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने भारत को 50 के पार पहुंचा दिया है. गिल 36 और राहुल 15 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ने 13 ओवर में दो विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए हैं.
20 रन के भीतर रोहित और तिलक वर्मा आउट
266 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत दो झटके लग गए हैं. रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए तो तिलक वर्मा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
बांग्लादेश ने भारत के सामने रखा 266 का लक्ष्य
आखिरी ओवरों में तंजिम हसन और मेहदी हसन के बहुमूल्य पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 265 रन बना लिए हैं. आखिरी दो ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने 23 रन लुटाए. भारतीय टीम को एशिया कप 2023 में अपनी जीत की लय बरकरार रखने के लिए 266 रन बनाने होंगे.
बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार
43 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 210 रन बना लिए हैं और उनके 7 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. नसुम अहमद 25 और मेहदी हसन 10 रन बनाकर नाबाद हैं.
34 ओवर में बांग्लादेश ने बनाए 161
34 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 161 रन बना लिए हैं और उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. शाकिब अल हसन को शार्दुल ठाकुर ने आउट कर साझेदारी तोड़ी. अब तौहिद हृदोय 40 रन बनाकर नाबाद हैं.
24 ओवर में बांग्लादेश ने बनाए 101
तौहिद हृदोय और कप्तान शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की पारी संभाल ली है और 24 ओवर तक टीम को 100 के पार पहुंचा दिया है. शाकिब 60 और हृदोय 25 रन बनाकर नाबाद हैं.
15 ओवर में बांग्लादेश 60 के पार
भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश संघर्ष कर रही है. टीम ने 15 ओवर तक 4 विकेट गंवा दिए हैं और सिर्फ 62 रन बनाए हैं. तौहिद हृदय और कप्तान शाकिब अल हसन क्रीज पर हैं. शाकिब 23 रन बनाकर नाबाद हैं तो हृदोय को अभी खाता खोलना है.
10 ओवर में बांग्लादेश 40 के पार
मेहदी हसन मिराज और कप्तान शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की पारी को संभाल लिया है और टीम ने 10 ओवर में 44 रन बना लिए हैं. तंजिद हसन, लिटन दास और अनामुल हक अब तक आउट होने वाले बल्लेबाज हैं.
बांग्लादेश के दोनों ओपनर लौटे पवेलियन
शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया है. शमी ने लिटन दास को बोल्ड किया तो शार्दुल ने तंजिम हसन को पवेलियन की राह दिखाई. बांग्लादेश ने 4 ओवर में 20 रन बना लिए हैं. अब अनामुल हक और कप्तान शाकिब अल हसन क्रीज पर मौजूद हैं.
-5 खिलाड़ियों को मिला आराम
पिछले मैच के हीरो विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज को आज के मैच के लिए आराम दिया गया है.
-टीम इंडिया में 5 बड़े बदलाव
टीम इंडिया में 5 बड़े बदलाव किए गए हैं. सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है.
-रोहित ने टॉस जीतकर किया फील्डिंग का फैसला
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
-कोलंबों में आज भी हो सकती है बारिश
कोलंबों में आज भी बारिश के आसार है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज कोलंबो में 5-6 बजे के बीच बारिश होने के सबसे ज्यादा चांसेज हैं. हालांकि इसके बाद मैच पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान के गाने पर खुद को रोक नहीं पाए विराट कोहली, मैदान पर ही किया मजेदार डांस
-कोलंबों में प्रभावित हुआ था कल का मैच
भारत बनाम बांग्लादेश मैच कोलंबो के ही आर प्रेमदासा स्टेडियम खेला जाएगा. कोलंबो में हुए गुरुवार के श्रीलंका पाकिस्तान मुकाबले में बारिश ने खलल डाला था, जिसके चलते मैच को 42 ओवर का किया गया था. आज भी बारिश के आसार दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बाबर आजम ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, एशिया कप 2023 में बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
भारत बांंग्लादेश का स्क्वॉड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें- PAK vs SL: श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, लिटन दास, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंज़ीद हसन तमीम, तंज़ीम हसन साकिब.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.