IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से शिवम दुबे हुए बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी को दिया मौका

कुणाल किशोर | Updated:Oct 05, 2024, 09:37 PM IST

शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे.

Shivam Dube Ruled Out: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से ग्वालियर में होगी. इससे ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर शिवम दुबे चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग गया है. ऑलराउंडर शिवम दुबे पीठ की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि शिवम दुबे की पीठ में तकलीफ है, जिसके चलते वो सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मुकाबला कल (6 अक्टूबर) ग्वालियर में खेला जाएगा.

इस खिलाड़ी को मिला मौका

शिवम दुबे टीम इंडिया के साथ ग्वालियर में मौजूद थे और प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे थे. उन्हें चोट कब और कैसे लगी, ये जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने शिवम दुबे की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक मैच शुरू होने से पहले कुछ घंटे पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे.

21 साल के तिलक वर्मा ने भारत के लिए आखिरी मैच इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. उन्होंने अब तक 4 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. तिलक ने वनडे में 68 रन, जबकि टी20I में 336 रन बनाए हैं. टी20I में उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए हैं. तिलक को प्लेइंग-इलेवन में शामिल किया जाता है, तो वह अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. 

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Ind vs Ban Shivam Dube tilak varma ind vs ban t20 series ind vs ban 1st t20 india vs bangladesh