IND vs BAN: अश्विन ने गेंद से नहीं बल्ले से तोड़ा 34 साल पुराना रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 26, 2022, 08:38 AM IST

ind vs ban mirpur test ravi ashwin breaks 34 year old record in test cricket after playing winning knock

R Ashwin ने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट के चौथे दिन महत्वपूर्ण 42 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को जीत दिलाई.

डीएनए हिंदी: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने रविवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टर्निंग ट्रैक पर 42 रन की नाबाद पारी खेल ये साबित कर दिया है कि टेस्ट में उनसे बेस्ट भारत के पास ऑलराउंडर नहीं है.  एक समय भारत ने अपने 7 विकेट सिर्फ 74 के स्कोर पर गंवा दिए थे. जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) की जीत बहुत मुश्किल लग रही थी लेकिन भारत ऑलराउंडर ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ आठवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी. दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में जीत के लिए भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य था. 

WTC23: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर है टीम इंडिया, जानें पूरा समीकरण

दूसरे टेस्ट में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मीरपुर में 54 रन बनाने के अलावा छह विकेट भी चटकाए थे. अश्विन ने नौवें नंबर के बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में एक सफल चेज करने के विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज विंस्टन बेंजामिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1988 के टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 40 रन बनाए थे. 1908 में इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए थे. 

IND vs BAN: Kuldeep Yadav को मीरपुर टेस्ट से ड्रॉप करने पर KL Rahul को नहीं अफसोस

मीरपुर टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश ने 227 रन बनाए थे जिसमें 84 रन सिर्फ मोमिनुल हक के थे. अश्विन ने पहली पारी में 71 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. भारतीय टीम ने पहली पारी में 314 रन बनाए,  जिसमें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारियां खेली. दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 71 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन लिटन दास के 73 और आखिर में नुरुल हसन और तस्किन अहमद के 31-31 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने 231 रन बनाए. इस तरह पहली पारी के आधार पर मिली बढ़त की बदौलत भारत को जीत के लिए 145 रन बनाने थे जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.