टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें टी20 में भी क्लीन स्वीप पर है. 3 टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने बांग्लादेशी टीम पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर (शनिवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडिय में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव बिग्रेड इस मैच को जीत 3-0 से सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. उससे पहले आइए जानते हैं हैदराबाद की पिच कैसा खेलने वाली है.
ये भी पढ़ें: DSP बने मोहम्मद सिराज, क्रिकेट के साथ तेलंगाना पुलिस में निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी
भारत बनाम बांग्लादेश, तीसरा टी20 पिच रिपोर्ट
हैदराबाद में अब तक 2 टी20 इंटनरेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जो हाई-स्कोरिंग रहे हैं. इस मैदान पर बल्लेबाजों का राज चलता है. इसकी गवाही आंकड़े भी देते हैं. यहां टी20 में 200 के आस-पास का भी स्कोर सुरक्षित नहीं माना जाता है. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच काफी फ्लैट रहती है, जिस पर बल्लेबाज आसानी से चौके-छक्के बटोरते हैं. इस मैदान पर हुए दोनों टी20I मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीते हैं और यह कारनामा किसी और ने नहीं बल्कि भारत ने किया है. इन परिस्थितियों को देखते हुए बांग्लादेश के लिए काफी मुश्किलें खड़ी होने वाली है. क्योंकि आमतौर पर वे बड़े स्कोर वाले मैच खेलने के लिए नहीं जाने जाते हैं. हैदराबाद में टी20I में पहली पारी का औसत स्कोर 196 रन का है, तो वहीं दूसरी पारी में यह बढ़कर 198 रन हो जाता है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत- संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई और जितेश शर्मा
बांग्लादेश- लिटन दास, परवेज हुसैन इमॉन, नजमुल हुसैन शान्टो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदउल्लाह, महेदी हसन मिराज, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, तंजिम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तिंजद हसन, रकिबुल हसन, मेहदी हसन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से