Sanju Samson Hundred: संजू सैमसन ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली सेंचुरी ठोक दी है. उन्होंने महज 40 गेंद में धमाकेदार शतक जड़ा. इसके साथ ही वह टी20I में सबसे तेज सैकड़ा जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में शतक लगाया था. उनके बाद अब संजू सैसमन ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
एक ओवर में लगाए 5 छक्के
भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. ओपनर अभिषेक शर्मा (4 गेंद में 4 रन) जल्दी आउट हो गए. इसके बाद संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने गदर काटते हुए पावरप्ले की समाप्ति पर भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 82 रन पहुंचा दिया. यह टी20I के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर का रिकॉर्ड है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले 6 ओवर में 82 रन जरूर बनाए थे, लेकिन 2 विकेट गंवा दिए थे.
हैदराबाद में पावरप्ले खत्म होने के बाद भी संजू सैमसन का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने 22 गेंद में फिफ्टी पूरी की. 10 ओवर में संजू ने बांग्लादेशी स्पिनर रिशाद हुसैन को राडार पर लिया और लगातार 5 छक्के जड़े. इस ओवर की पहली गेंद डॉट रही थी. संजू ने इसके बाद समझदारी और आक्रामकता का शानदार परिचय देते हुए 13वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. वह 47 गेंद में 111 रन बनाकर आउट हुए. इस समय भारत का स्कोर 13.4 ओवर में 196 रन था. संजू ने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के जड़े.
इस मैच का लाइव अपडेट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से