IND vs BAN T20I: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 02, 2024, 12:30 PM IST

IND vs BAN T20I

IND vs BAN T20I: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की नजरे बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज पर हैं. यहां देखें शेड्यूल, स्क्वाड और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी.

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. हालांकि टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है. वहीं अब टी20 सीरीज खेली जानी है. टेस्ट सीरीज हारने के बाद बांग्लादेश टी20 सीरीज जीतने की हरमुमकिन कोशिश करने वाली है. लेकिन टीम के लिए जीत इतनी आसान नहीं होगी. आइए जानत हैं कि भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी. वहीं इस सीरीज के पूरे शेड्यूल और स्क्वाड के बारे में भी बताएंगे. 

कैसा है भारत-बांग्लादेश का शेड्यूल

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये मुकाबला ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम होगा. वहीं दूसरा टी20 बुधवार 9 अक्टूबर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके अलावा आखिरी यानी तीसरा टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सभी मैच शाम 7 बजे से होने हैं. 

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर होगी. फैंस इसे फ्री में भी देख सकते हैं. वहीं टीवी पर ये सीरीज स्पोर्ट्स 18 पर लाइव देख सकते हैं. 

भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.

बांग्लादेश टीम 

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और रकीबुल हसन.


यह भी पढ़ें- Ind vs Pak: इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, देखें कैसे हैं दोनों के बीच टी20 आंकड़े  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.