डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे चट्टोग्राम टेस्ट (Chattogram Test) के चौथे दिन भारत को पहली सफलता के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. पहले टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश के ओपनर्स ने शानदार बल्लेबाजी की और लंच तक बिना विकेट खोए 119 रन बना लिए थे. दूसरी ओर भारतीय गेंदबाज लगातार विकेट हासिल करने की कोशिश कर रहे थे. लंच के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने एक छोर से उमेश यादव (Umesh Yadav) और दूसरे छोर से अक्षर पटेल (Axar Patel) को आक्रमण पर लगाया.
सिराज ने शांटो के साथ की स्लेजिंग, बांग्लादेशी बल्लेबाज के रिएक्शन ने जीता दिल
लंच के बाद उमेश यादव के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर नजमुल शांटो के बल्ले का अंधरूनी किनारा लगा और पहले स्लिप में मौजूद विराट कोहली के पास गेंद गई. उन्होंने कैच करने की कोशिश की लेकिन गेंद हाथ से निलक गई. विकेट के पिछे ऋषभ पंत चौकन्ने थे और उन्होंने गेंद पर अंतिम समय तक नजर रखी और विराट के हाथ से गेंद के निकलते ही छलांग लगा दी और शानदार कैच लपककर बांग्लादेश को पहला झटका दिया. शांटो 156 गेंदों का सामना करने के बाद 67 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए.
बांग्लादेश ने 60 ओवर तक 140 रन बना लिए हैं उनके दो विकेट गिरे हैं. लिटन दास 3 रन बनाकर खेल रहे हैं तो जाकिर हसन 67 रन बनाकर नाबाद हैं. शांटो के आउट होने के बाद अक्षर पटेल ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी. बांग्लादेश को अभी भी जीत के लिए 372 रन की जरूरत है. भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे तो दूसरी पारी को उन्होंने 258 पर पर घोषित कर दिया. बांग्लादेश की पहली पारी 150 पर सिमट गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.